छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों के लोग धान की बिक्री ना कर सके इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने अवैध धान परिवहन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. तमाम आईजी और एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी तरह से भी दूसरे राज्यों का धान छत्तीसगढ़ में ना आ सके. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दुर्ग रेंज आईजी ओम प्रकाश पाल ने महाराष्ट्र बॉर्डर व मध्यप्रदेश बॉर्डर में चेकिंग पोस्ट बढ़ा दिए हैं.


अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि वे दिन रात चेक पोस्ट पर तैनात रहें और हर गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग करें. ताकि दूसरे राज्यों से धान या अवैध मानक पदार्थ किसी भी तरह से छत्तीसगढ़ में ना आ सके. छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज में महाराष्ट्र से राजनांदगांव बॉर्डर आता है और मध्य प्रदेश से कवर्धा बॉर्डर पड़ता है दोनों जगहों पर पुलिस को मुस्तैद किया गया है. लगातार पुलिस वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है.


बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो चुकी है. धान खरीदी के समय बिचौलिए सक्रिय हो जाते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बस्तर में एक ऐसे ही दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया है जो उड़ीसा से धान लाकर बस्तर में बेचने के फिराक में थे.


अवैध धान पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल ने कहा कि दोनों बॉर्डर पर पुलिस की व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है. वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी में अयोध्या छोड़ मथुरा की तरफ क्यों मुड़ रही है बीजेपी


Lucknow News: लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं राजस्थान के युवा, जानें- क्या है पूरा मामला