दुर्ग जिले की पुलिस तीन दिन के अंदर एक दंपति के कीमती सामान रखे बैग को खोजकर वापस लौटा दिया है. बैग में हीरे की अंगुठी, ईयर रिंग जैसे कीमती सामान थे, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. बैग वापस मिलने पर दंपति ने पुलिस को धन्यवाद किया है. दरअसल, दंपति अपना बैग ऑटो में छोड़कर भूल गया था, जब दंपति को बैग का ख्याल आया तब तक ऑटो चालक वहां से जा चुका था. दंपति ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. पुलिस भी दिन-रात बैग की तलाश में लगी रही.
ये घटना सुपेला थाना इलाके की 3 दिसंबर की रात 9 बजे की है. पेशे से इंजीनियर दंपत्ति सचिन मिश्रा और अनु मेहता राउरकेला से साउथ बिहार ट्रेन से पावर हाउस स्टेशन में उतरे और फिर एक ऑटो से फ्लोरेट होटल रुकने गए थे. होटल पहुंचने पर ऑटो चालक सवारी उतारकर वहां से चला गया. थोड़ी ही देर में सचिन मिश्रा और अनु मेहता को याद आया कि उनका कीमती सामान से भरा बैग ऑटो में ही रह गया. सचिन ऑटो के पीछे गये, लेकिन ऑटो को पकड़ नही पाये. मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई.
सुपेला थाना का स्टाफ ने ऑटो की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस लगातार प्रयास करती रही. आखिरकार उस ऑटो चालक के बारे में जानकारी मिल ही गई. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक पापा राव के मन में लालच आ गया था. पकड़े जाने के डर से वो ऑटो भी नहीं चला रहा था. पुलिस ने ऑटो चालक को रायपुर में धर दबोचा. हालांकि, ऑटो चालक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली.
पुलिस ने ऑटो चालक से बैग लेकर दंपति को वापस लौटा दिया. कीमती सामान वापस मिलने पर दंपति ने दुर्ग पुलिस का धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़ें: