Korba: नकली पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर 'डॉनगिरी' पड़ी भारी, पुलिस ने युवक को सिखाया सबक
Chhattisgarh News: पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है. मामला सामने आने पर पुलिस ने युवक को पुलिस स्टेशन बुलाया और उसे आगे से ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.
Korba News: आधुनिकता की दौड़ में युवा पीढ़ी अपने मूल उद्येश्य से भटकती जा रही है. वे सोशल मीडिया पर नाम और शोहरत कमाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले से सामने आया है, जिसमें युवक ने डॉन की भूमिका में वीडियो रील्स तैयार की और नकली पिस्टल ताने हुए उसने अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिये. उसके वायरल वीडियो देखकर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस चौकी प्रभारी की उसे थाने बुलाकर उसे जमकर फटकार लगाई और अंत में उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया. यह पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाला एक युवक आए दिन अपने दोस्तों के साथ डॉन की वेशभूषा में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करता था. ताजा मामले में पुलिस के हाथ उसका एक वीडियो लगा जिसमें वह अपने दो दोस्तों के साथ डॉन की भूमिका में नजर आ रहा था. वीडियो में वह एक यूवक के माथे पर नकली पिस्टल अड़ाकर सिगरेट का कस ले रहा था.
पुलिस ने युवक को लगाई लताड़
मामले की जानकारी लगने पर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने युवक को तलब किया और उसे जमकर फटकार लगाई, इसके बाद युवक को समझाया गया कि उसकी इस हरकत का समाज पर बुरा असर पड़ सकता है. पुलिस ने उसे बताया कि इस तरह की रील्स बनाते समय उसके साथ अनहोनी हो सकती है और यदि पुलिस ने उसपर कार्रवाई की तो उसका भविष्य तबाह हो सकता है. इसके बाद युवक को न सिर्फ अपनी गलती का एहसास हुआ, बल्कि उसने आगे से ऐसा न करने और अन्य लोगों को भी इस तरह की रील्स न बनाने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें:
WATCH: अनाथ बच्चों के साथ सरकारी केंद्र में महिला ने किया गंदा बर्ताव, बाल पकड़कर खींचा, उठा कर पटका