रायपुर: छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर विवाद जारी है.राज्य सरकार और राजभवन के बीच टकराव जारी है.पहले तो केवल बयानबाजी होती थी.अब कांग्रेस ने राजभवन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.लेकिन अब भी आरक्षण बढ़ाने के विधेयक पर फैसला नहीं हो पाया है.वहीं आरक्षण पर सियासी ड्रामा हाई हो गया है.मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया आज बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.


कांग्रेस के बाद बीजेपी देगी आरक्षण के लिए धरना


दरअसल सड़क से लेकर सदन तक आरक्षण विवाद पर सियासी बवाल मचा हुआ है.कांग्रेस सरकार ने राज्य में 76 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने के लिए विधानसभा में विधेयक पारित कर राजभवन भेज दिया है.लेकिन राज्यपाल आरक्षण बढ़ाने के आधार की जानकारी मांग रही है.इस पर पिछले एक महीने से हंगामा जारी है.राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिलने पर कांग्रेस ने बीजेपी के द्वारा राजभवन पर दबाव डालने का आरोप लगाया है.तो वहीं बीजेपी आज आरक्षण बढ़ाने का आधार क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग करेगी.


आज दोपहर 2 से 3 बजे तक अंबेडकर चौक होगा प्रदर्शन


आज राजधानी रायपुर में बीजेपी के सभी सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी धरना देंगे.भीमराव अंबेडकर चौक पर बुधवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बीजेपी के सभी दिग्गज नेता डेरा डालेंगे. बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार से आरक्षण लागू करने की मांग करेंगे.विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस के छल से प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में है.वंचित वर्ग को उसका अधिकार नहीं मिल रहा है.आरक्षण के नाम पर कांग्रेस जनता से सिर्फ खिलवाड़ कर रही है.राज्य में जल्दी से  जल्दी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर आज भाजपा प्रदर्शन करने जा रही है.  


बीजेपी के धरना को कांग्रेस ने बताया नौटंकी


बीजेपी के धरना प्रदर्शन को कांग्रेस ने बेशर्म नौटंकी बताया है.कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आरक्षण के लिए बीजेपी का धरना बेशर्म नौटंकी है.पूरा प्रदेश जनता है कि राजभवन में आरक्षण विधेयक बीजेपी के इशारों पर रुका हुआ है.इसके बाद बीजेपी आज धरना दे रही है. यह बीजेपी की बेशर्मी है. अगर बीजेपी में जरा सी नैतिकता बची है तो राजभवन में जाकर बोलिए विधेयक पर हस्ताक्षर करिए.एक महीने से अधिक समय बीत गया लेकिन अभी तक आरक्षण विधेयक अटका हुआ है. 


कांग्रेस आरक्षण के लिए दिल्ली तक जाएगी


आरक्षण पर छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत हो रही है.कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है.तीन जनवरी को कांग्रेस ने भारी भीड़ के साथ रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जन अधिकार महारैली निकाली.इसमें कांग्रेस ने आरक्षण के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने का एलान किया है.आरक्षण लागू होने रोकने के लिए राज्यपाल पर आरोप लगाया जा रहा है.संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने एबीपी न्यूज से कहा कि आरक्षण के लिए दिल्ली जन पड़ेगा तो दिल्ली भी जाएंगे.लेकिन आरक्षण की लड़ाई हम लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: बीच सड़क पर तलवार से केक काटकर मनाया बर्थडे, पुलिस ने दबिश देकर बर्थडे ब्वॉय समेत तीन को किया गिरफ्तार