Chhattisgarh Trains Cancelled Politics Start: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से गुजरने वाली 17 ट्रेनों को एक महीने के लिए फिर रद्द कर दिया गया है. इससे राज्य के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब ट्रेनें कैंसिल होने पर छत्तीसगढ़ में राजनीति (Politics) गरमा गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Congress) ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) को छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर जाने वाली ट्रेनों (Trains) को रोकने के चेतावनी दी है. कांग्रेस के बयान पर बीजेपी (BJP) की तरफ से भी पलटवार किया गया है.


ट्रेन रद्द होने पर सियासत तेज
दरअसल, छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्रि के बाद से लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. पहले 10 ट्रेनें रद्द की गईं, फिर 23 और अब 5 मई से 24 मई तक के लिए 17 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. इससे छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या कम हो गई है. अब लगातार वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. रिजर्वेशन करवाया गया टिकट कैंसिल करना पड़ रहा है. हालांकि, बीते महीने कांग्रेस के आंदोलन के बाद 6 ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है.


कांग्रेस ने कोयला ट्रेन रोकने की दी चेतावनी
रेलवे के तरफ से ट्रेन रद्द करने के निर्णय पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भारतीय रेलवे के चेतावनी दी है. कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि तत्काल ट्रेनें प्रारंभ नहीं की गईं तो छत्तीसगढ़ से जाने वाली कोयला ट्रेनों को रोका जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे का ये रवैया गैर जिम्मेदाराना है और आम आदमी को तकलीफ देने वाला है. गर्मियों की छुट्टी शुरू हो गई है शादी का सीजन चल रहा है. लोगों ने चार-चार महीने पहले से रिजर्वेशन करवाया था. मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों मिल रही सुविधाओं को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. 


बीजेपी सांसद कर रहे हैं केंद्र सरकार से बात
कांग्रेस की तरफ से कोयला ट्रेनों को रोकने की चेतावनी पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे सभी सांसद केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं. पिछली बार 23 ट्रेनें रद्द हुईं थी तो हमारे सांसदों ने बात की थी जिसके बाद 6 ट्रेनें प्रारंभ कर दी गई हैं. बाकी ट्रेनें भी धीरे धीरे चालू हो जाएंगी. भारत सरकार ज्यादा से ज्यादा सुविधा देना चाहती है लेकिन राज्य सरकार पीएम आवास योजना रोक रही है, केंद्र सरकार की अधिकांश योजनाओं का यही हाल है. ये सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Raipur News: विधानसभा चुनाव की तौयारियों में जुटे सीएम भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री समेत 3 मंत्री हेलीकॉप्टर से जान रहे जमीनी हकीकत


Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने ऑन द स्पॉट सीएमओ को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला