Surguja News: जीरो पावर कट वाले राज्य का तमगा हासिल करने के बाद भी विद्युत आपूर्ति का हाल बहुत ही बुरा है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के लोग लंबे समय से लो-वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं. सूरजपुर जिले से लेकर सरगुजा जिले के ग्रामीण इलाके के लोग लो-वोल्टेज और पावर कट की समस्या से बुरी तरह परेशान हैं. दूरस्थ क्षेत्रों में लाइट तो पहुंच गई है लेकिन लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है.
इन ब्लॉक में भी लो वोल्टेज की समस्या
सूरजपुर जिले भैयाथान, सूरजपुर और प्रेमनगर ब्लॉक में दर्जनों ऐसे गांव है. जहां के ग्रामीण लंबे समय से विद्युत संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. विभाग द्वारा बिना बताए बिजली काट दिया जाता है. इसके अलावा कुछ गांव में लो वोल्टेज की समस्या भी व्याप्त है. जिसके समाधान को लेकर विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. जिससे इस भीषण गर्मी में भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं. इसके अलावा सरगुजा जिले के सीतापुर और उदयपुर ब्लॉक में भी कई गांव है, जहां लो वोल्टेज की समस्या है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ PCC का फैसला, अजय सिंह को छह सालों के लिए पार्टी से किया निष्कासित
चीफ इंजीनियर ने बिजली कटौती पर क्या कहा ?
वहीं इस संबंध में एबीपी न्यूज ने विद्युत विभाग के चीफ़ इंजीनियर से बात कि तो उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाको के जो गांव लो वोल्टेज की समस्या का सामना कर रहे हैं. वहां एक नई योजना के तहत उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही गई है. चीफ इंजीनियर संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि बिजली कटौती नहीं हो रही है. कुछ फॉल्ट के कारण बिजली चली जा रही होगी. इसके अलावा चार पांच जगह पर लो वोल्टेज की समस्या हो रही थी. वहां बड़ी कैपेसिटी के ट्रांसफार्मर लगा दिए गए है. अभी नया आरडीएसएस स्कीम आया है. उसमें कई सारे प्रावधान किए हुए हैं. वहीं जितने भी पावर ट्रांसफार्मर थे, उनमें बड़े कैपेसिटी के लगाए गए है. उसके कारण कोई परेशानी नहीं हो रही है. सूरजपुर में उमेश्वरपुर एरिया है, उसके लिए नई लाइन का प्रस्ताव बना लिया गया है. वो भी सेंक्शन हो रहा है. इसके बाद 28 से 30 किलोमीटर तक लाइन चली जायेगी. तो उस क्षेत्र की परेशानी समाप्त हो जाएगी. इसके अलावा सोनगरा के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.