Chhattisgarh: प्रेम साय सिंह टेकाम के इस्तीफे बाद समर्थकों ने दी ये चेतावनी, फिर बदला मन
Chhattisgarh News: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई मंत्री की सीट पर शुक्रवार को मोहन मरकाम ने शपथ ली.
Surajpur News: सूरजपुर ज़िले के प्रतापपुर से कांग्रेस विधायक और साढ़े चार साल से भी अधिक समय तक सूबे के स्कूल शिक्षा मंत्री रहे चुके डॉ प्रेमसाय सिंह से इस्तीफ़ा लिए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. उनके विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में सरकार के खिलाफ काफ़ी नाराज़गी देखी जा रही है. इसी बीच कुछ घंटे पहले जहां विधानसभा के सभी निर्वाचित और पार्टी पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफ़े की चेतावनी दी थी तो अब इस्तीफ़े की बात कहने वाले नेता अपनी बात से पलट गए हैं. फ़िलहाल उन्होंने एक पत्र सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ़ दीपक बैज को भेजा है.
सामूहिक इस्तीफ़े की चेतावनी
डॉ प्रेमसाय सिंह ने कल मीडिया के सामने कहा था कि इस्तीफ़ा दिया नहीं जाता है, ले लिया जाता है. उनके इस भावुक बयान के बाद गुरुवार (13 जुलाई) की शाम प्रतापपुर के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया था. आक्रोशित होकर फ़ैसले के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की थी. इसके कुछ घंटे बाद एक मीटिंग के दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री इम्तियाज़ अहमद जफर ने कहा था कि डॉ प्रेमसाय सिंह के इस्तीफ़े के विरोध में ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के तीनों ब्लाक के अध्यक्ष पदाधिकारी समेत कांग्रेस समर्थित निर्वाचित पदाधिकारी अपने अपने पद से सामूहिक इस्तीफ़ा देंगे. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी.
फिर अचानक बदला मन
सामूहिक इस्तीफ़े की चेतावनी वाला वीडियो जारी कर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश करने के बाद अचानक वीडियो जारी करने वाले महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों का मन अचानक बदल गया. और वीडियो जारी करने के चंद घंटो में ही कांग्रेसियों ने अपना मन बदल लिया. सभी की बातों में संगठन का दबाव नज़र आने लगा. और सभी कांग्रेसी बैकफुट पर आते दिखाई देने लगे. अब इस्तीफ़े की चेतावनी देने वाले कांग्रेसी एक लेटर लिखकर अपनी मंशा सीएम और पीसीस चीफ़ को बताने की बात कह रहे हैं. साथ ही आगामी बैठक में किसी भी निर्णय की बात कर रहें हैं.
Koriya: जर्जर भवन में पुलिस सहायता केंद्र, सालों बाद भी नहीं बन सका भवन, बढ़ गए गांव, स्टाफ घटे
कांग्रेस कमेटी के महामंत्री इम्तियाज़ अहमद जफर ने कहा आने वाले समय में उनको फिर से विधानसभा में जीताकर मंत्री बनाना है. पहले निर्णय लिया गया था कि हम इस्तीफा देंगे. लेकिन आज की बैठक में सभी कार्यकर्ता बोले की देखते है, प्रदेश नेतृत्व को अपनी आवाज पहुंचाते हैं. अगर ये हमारी मांग पूरी नहीं करते हैं, तो आने वाले समय में हम इस्तीफा देंगे. प्रदेश नेतृत्व से मांग है कि निवर्तमान शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को आने वाले समय सर्वोच्च पद दिया जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे.
लेटर में क्या लिखा है?
डॉ प्रेमसाय सिंह समर्थक नेताओं ने पत्र में लिखा है कि डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम को मंत्रिमंडल से हटाए जाने से क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता क्षुब्ध एवं दुखी हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्री पद छीना जाना, कार्यकर्ता के मनोबल गिराने का काम करेगा. कार्यकताओं का उत्साह खत्म हो जाएगा एवं क्षेत्र के समर्पित मतदाता के मन में भी गलत संदेश जाएगा. इसका पूरा विपरीत असर कांग्रेस पार्टी पर पड़ेगा. अतः आप अपने निर्णय पर पुन: विचार करते हुए प्रतापपुर विधानसभा को उचित सम्मान देने की कृपा करें.