President Draupadi Murmu Visit Raipur: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आ रही हैं. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया गया है. VVIP मूवमेंट के लिए रायपुर पुलिस ने कई चौक चौराहे में आम नागरिकों के आने-जानें पर कुछ समय के लिए ब्लॉक किया गया है. इसके अलावा रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने अव्यवस्था से बचने के लिए आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक रूट भी जारी किया है.
दरअसल, गुरुवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाली हैं. इसके बाद उनके सभी कार्यक्रमों में जानें वाले सभी रास्तों में आम नागरिकों के आने-जानें को रोका जाएगा. सड़कों को VVIP कॉरिडोर बनाया गया है. इसलिए जब राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उससे 10 मिनट पहले सड़क के दोनों तरफ से ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा. इसके लिए सड़क किनारे बड़ी संख्या में पुलिस जवान और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जा रही है.
11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगी द्रौपदी मुर्मू
हालाकिं रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने VVIP मूवमेंट के दौरान स्कूली बस और एम्बुलेंस जैसी अत्यावश्यक सेवा से संबंधित वाहनों को नहीं रोकेगी. राष्ट्रपति आज सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगी. एयरपोर्ट से वो निर्धारित रूट पर सड़क मार्ग से जगन्नाथ मंदिर जाएंगी. इसके बाद वो शांति सरोवर कार्यक्रम स्थल के बाद महंत घासीदास संग्रहालय और आखिरी में राजभवन जाएंगी.
इस दौरान माना-विमानतल से पीटीएस चौक-ग्राम टेमरी-ग्राम फुंडहर- श्रीराम मंदिर टर्निंग- महासमुंद बैरियर -तेलीबांधा चौक- आनंद नगर चौक -भारतमाता चौक -अनुपम नगर चौक-खम्हारडीह थाना के सामने -गायत्री नगर-जगन्नाथ मंदिर और जगन्नाथ मंदिर से वापस अनुपम नगर चौक-श्रीराम नगर ओव्हर ब्रिज- व्हीआईपी क्लब तिराहा-व्हीआईपी टर्निंग-साइंस सेंटर तिराहा-शांति सरोवर तक रूट में आम नागरिकों के आने जाने पर ब्लॉक रहेगा.
इन समयों में इस मार्गों में आने जाने में होगी परेशानी
1. रायपुर एयरपोर्ट से VIP रोड होकर श्रीराम मंदिर टर्निंग तक (सुबह लगभग 11.15 से 11. 25 बजे तक)
2.श्रीराम मंदिर टर्निंग से तेलीबांधा-आनंद नगर -भारतमाता चौक तक (लगभग 11.25 से 11.35 बजे तक)
3.भारतमाता चौक-अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओव्हरब्रिज -VIP टर्निंग तक (लगभग 11.35 से 12.15 बजे तक)
4. व्हीआईपी टर्निंग से विधानसभा ओव्हरब्रिज तक (दोपहर लगभग 12.15 से 12.30 बजे तक)
5. विधानसभा ओव्हरब्रिज से व्हीआईपी टर्निंग तक वापसी (दोपहर लगभग 2.30 बजे से 2.45 बजे तक )
6. VIP टर्निंग से अनुपम नगर चौक-भारतमाता चौक - भगत सिंह चौक तक (दोपहर लगभग 2.45 बजे से 2.55 बजे तक)
7 .भगत सिंह चौक से कलेक्ट्रेट चौक-राजभवन तक (दोपहर लगभग 2.55 बजे से 3.05 बजे तक)
इन मार्गों का उपयोग कर सकते हैं
1. रायपुर एयरपोर्ट जाने के लिए- तेलीबांधा थाना चौक से श्रीराम मंदिर टर्निंग -अग्रसेनधाम चौक - जोरा ब्रिज - सेरीखेड़ी ओव्हरब्रिज से नया रायपुर मार्ग - एयरपोर्ट तिराहा होकर माना विमानतल जा सकते हैं.
2. तेलीबांधा थाना से शहर की ओर जाने के लिए-तेलीबांधा थाना के सामने से शहर की ओर जाने वाले यातायात रिंग रोड-1 होकर एक्सप्रेस -वे और केनाल रोड से आवागमन कर सकते हैं.
3. भगत सिंह चौक से अनुपम नगर की ओर जाने के लिए- कलेक्ट्रेट चौक से खालसा स्कूल तिराहा-पंडरी होकर -अवंति बाई तिराहा से अनुपम नगर चौक की ओर आवागमन कर सकते हैं.
4. विधानसभा ब्रिज के नीचे से पंडरी की ओर आने के लिए- विधानसभा ब्रिज से धनेली नाला होकर भनपुरी तिराहा-शहर की ओर आ सकते है. इसके अलावा विधानसभा ब्रिज से पिरदा जोरा होकर शहर की ओर आवागमन कर सकते हैं.