Chhattisgarh News: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) गुरुवार से दो दिवसीय छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर जाएंगी. 31 अगस्त को शुरू हो रहे दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू पहले दिन रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) के दर्शन करेंगी और आरती में शामिल होंगी. इसके अलावा वह ब्रह्मकुमारी से जुड़े कार्य़क्रम में भी शिरकत करेंगी. 


एक बयान के मुताबिक द्रौपदी मुर्मू विधान सभा रोड स्थित ब्रह्मकुमारी संस्‍थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्‍मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्‍भ करेंगी. दोपहर में राष्‍ट्रपति मुर्मू महंत घासीदास स्‍मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी और रात में राजभवन रायपुर में रुकेंगी. दूसरे दिन यानी 1 सितंबर को वह बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. बिलासपुर से लौटने के बाद वह राजभवन में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी.


य़े भी पढ़ें-  Korba: अब बर्बाद नहीं होगा भूमिगत खदान से निकलने वाला पानी, ट्रीटमेंट के बाद 23 हजार लोगों की बुझाएगा प्यास