Raipur News: गर्मी के मौसम में नींबू की कीमत में लगी आग, छोटे दुकानदारों ने बेचना बंद किया
एक महीना पहले नींबू 400 रुपए में 100 मिल जाते थे लेकिन अब 100 नींबू के दाम 800-900 रुपए हो गए हैं. नवरात्रि के दौरान नींबू की किल्लत लोगों के लिए परेशानी का सबब है.
गर्मियों के दिनों में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए नींबू पानी खूब पसंद करते है. लेकिन इस वर्ष गर्मी में नींबू के दाम ने लोगों के पसीने निकाल दिए हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नींबू के दाम 10 रुपए चल रहा है. छोटे दुकानदारों ने नींबू रखना बंद कर दिया है. वहीं बड़े दुकनादार ही नींबू बेच रहे हैं. नवरात्रि के समय नींबू की किल्लत से लोग परेशान हो गए हैं.
नींबू की आवक 70 प्रतिशत घटी
दरअसल, रायपुर में नवरात्रि में नींबू की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे समय में छत्तीसगढ़ में नींबू की सप्लाई कम हो गई है. रायपुर के सब्जी मंडी के व्यापारियों को कहना है कि आंध्रप्रदेश से नींबू की आवक होती थी. लेकिन पिछले 15 दिनों से नींबू की सप्लाई प्रभावित हो रही है. हालत ये है कि राज्य में 70 प्रतिशत तक नींबू की आवक प्रभावित हुई है. मंड़ी में पहले 3 ट्रक नींबू आते थे, जो अब केवल 1 ट्रक नींबू आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bastar News: बस्तर में अनोखी परंपरा, यहां आराध्य देवी को भक्त चढ़ाते हैं काला चश्मा, जानिए क्या है इसकी मान्यता?
100 नींबू 800 -900 रुपए में बिक रहे है
इधर रायपुर के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री बाजार में नींबू गिनती के दुकानदार बेच रहे हैं. दुकानदार श्याम साहू ने बताया कि सब्जी मंडी से नींबू कम मिल रहे हैं. पहले नींबू किलो में मिलता था अब सैकड़ा मिल रहा है. एक महीना पहले नींबू 400 रुपए में 100 मिल जाते थे, लेकिन अब 100 नींबू के दाम 800-900 रुपए हो गए है. नींबू के दाम डबल हो गए हैं. वहीं उन्होंने बताया की बढ़े दाम के बावजूद नींबू हाथो बिक रहा है.
नींबू पानी और गन्ना रस के दाम बढ़े
गौरतलब है कि गर्मियों के समय नींबू की डिमांड बढ़ जाती है, इसके अलावा नवरात्रि में पूजा अर्चना में श्रद्धालु नींबू खरीदते हैं. लेकिन इस बार नींबू के लिए सभी को परेशान होना पड़ रहा है. बढ़े दाम का असर भी दिखने लगा है. नींबू पानी प्रति गिलास का दाम 10 से बढ़कर 15 से 20 रुपए हो गया है. वहीं गन्ना रस में बड़े नींबू के दाम ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. गन्ना रस के दाम 20 से 25 रुपए तक पहुंच गया है. इससे पहले गन्ना रस 10 रुपए प्रति गिलास बिकता था.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: मकान तोड़ने के लिए दरवाजे पर खड़ी थी जेसीबी, न्याय के लिए रात साढ़े 9 बजे खुला हाईकोर्ट