BJP On Priyanka Gandhi Bastar Visit: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को पहली बार बस्तर प्रवास पर पहुंच रही हैं, लेकिन इनके दौरे से पहले ही बस्तर में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी बवाल मचा हुआ है. एक तरफ जहां बीजेपी कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव को खुश करने के लिए कांग्रेस के नेताओं पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाकर सभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रियंका गांधी के बस्तर प्रवास को लेकर बीजेपी में बौखलाहट बता रहे हैं. 


बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि प्रियंका गांधी विधायक नहीं हैं लोकसभा की सदस्य नहीं हैं और ना ही कोई संवैधानिक पद पर हैं, ऐसे में प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बकायदा प्रशासनिक अधिकारियों को प्रवास की तैयारियों के बैठकों में शामिल किया जा रहा है और उनका अनैतिक रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है, यही नहीं सभा मे भीड़ जुटाने के लिए उन्हें टारगेट भी दिया जा रहा है.


कांग्रेस सरकारी तंत्र का कर रही दुरुपयोग


बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रियंका गांधी के बस्तर में राजनीतिक दौरे के लिए भीड़ जुटाने का जिम्मा सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को सौंपा जाना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की पूरी तरह विफलता का प्रमाण है, कांग्रेस से बस्तर की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. 


छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव से पहले ही भय सताने लगा है और उन्हें मालूम है कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में बस्तर की कोई भी महिला खुद नहीं पहुंचेगी इसलिए अपनी साख बचाने के लिए मुख्यमंत्री सरकारी मुलाजिमों को सभा मे भीड़ इक्कठे करने को मजबूर कर रहे हैं. केदार कश्यप ने कहा कि प्रियंका गांधी ना विधायक हैं ना सांसद हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि, ऐसे में उनकी सेवा में सरकारी अमले को कैसे तैनात किया गया है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद के लिए सत्ता का कितना भी दुरुपयोग कर लें. छत्तीसगढ़ की महिला और बस्तर की महिलाएं कांग्रेस को खारिज कर रही है, जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है इसलिए प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी कर्मचारियों के भरोसे में है.


कवासी लखमा ने किया पलटवार


वहीं बीजेपी के नेता केदार कश्यप के बयानों पर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के प्रवास को लेकर बीजेपी के नेताओं की बौखलाहट साफ दिख रही है और उन्हें उनके प्रवास से चिंता सताने लगी है, प्रियंका गांधी न सिर्फ महिला सम्मेलन में शामिल हो रही हैं, बल्कि इस सभा से बस्तर संभाग के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल भी फूंकने पहुंच रही हैं. इस बार भी बस्तर के 12 विधानसभा सीटों के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बनाने कांग्रेस प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को काफी अहम मान रही है. उनके संबोधन से पार्टी के कार्यकर्ता और  मजबूत होंगे,  इसलिए बीजेपी  के लोग इस विधानसभा चुनाव में  भी मिलने वाले हार को लेकर पहले ही पूरी तरह से डरे हुए हैं.


इसे भी पढ़ें:


Bemetra Violence: बेमेतरा में हिंसा के बाद VHP ने बुलाया बंद, राजधानी में हुई तोड़फोड़, सीएम ने दिया बयान, जानें- अब तक क्या-क्या हुआ?