Chhattisgarh: प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बस्तर पहुंचे मोहन मरकाम, BJP पर बोला हमला
Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit: प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मोहन मरकाम बस्तर आए. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया.
Bastar News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं. प्रियंका गांधी के दौरे से तीन दिन पहले कांग्रेसी नेताओं ने बस्तर में डेरा जमा दिया है. सोमवार को बस्तर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) प्रियंका गांधी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. प्रियंका गांधी की आम सभा जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में होगी. मोहन मरकाम का कहना है कि प्रियंका गांधी की आम सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रियंका गांधी के कार्यक्रम से तीन दिन पहले बस्तर में जमावड़ा
प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश में धार्मिक हिंसा पर मोहन मरकाम ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दाविहीन है. इसलिए धार्मिक मुद्दों को बढ़ावा दे रही है. कुछ महीने पहले नारायणपुर में हुई हिंसा जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नारायणपुर हिंसा मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष को जेल भेजा गया.
मोहन मरकाम ने बीजेपी पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
बस्तर में ईसाइयों और हिंदुओं के बाद अब हिंदू-मुसलमानों को भी लड़ाने का काम कर रही है. मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी अपने नापाक मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होगी. छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी धर्म-जाति के लोग हमेशा से भाईचारे की मिसाल पेश करते आए हैं. ऐसे में बीजेपी लोगों के बीच आपसी वैमनस्य डालने का काम कर रही है. मोहन मरकाम ने जशपुर में पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों की खुदकुशी पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बेमेतरा हिंसा की जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.