Chhattisgarh Congress: प्रियंका गांधी के लिए बने मंच पर चढ़कर 200 जवानों ने किया परेड, वजह जानकर चौंक जाएंगे
Priyanka Gandhi's Rally : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज 13 अप्रैल को जगदलपुर में रैली को संबोधित करने वाली हैं. मंच नहीं टूटे इसलिए इसकी मजबूती परखने के लिए 200 पुलिसकर्मियों ने मंच पर परेड किया.
![Chhattisgarh Congress: प्रियंका गांधी के लिए बने मंच पर चढ़कर 200 जवानों ने किया परेड, वजह जानकर चौंक जाएंगे Priyanka Gandhi in Chhattisgarh in Jagdalpur 200 policemen tested stage by parading on it ann Chhattisgarh Congress: प्रियंका गांधी के लिए बने मंच पर चढ़कर 200 जवानों ने किया परेड, वजह जानकर चौंक जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/9b1dd3b371b9c719923364b7b553de4b1681380933172648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bastar : छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहली बार गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंच रही हैं, उनके प्रवास को लेकर कांग्रेस कमेटी पिछले सप्ताह भर से तैयारियों में जुटी है. ऐतिहासिक लालबाग मैदान में प्रियंका गांधी की सभा होनी है, जिसे लेकर यहां पूरे बस्तर संभाग से करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटाई गई है, तीन विशाल डोम बनाए गए हैं, लेकिन हमेशा से कांग्रेस की सभा के लिए बनाए गए मंच को लेकर अनुभव काफी बुरा रहा है.
बीते सप्ताह ही रविवार को बिलासपुर में कांग्रेस की सभा में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मड़काम और कार्यकर्ताओं से भरा मंच ओवरलोड होने की वजह से धड़धड़ाकर गिर गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए जगदलपुर में बनाए गए मंच पर 200 जवानों ने पहले परेड किया और उसके बाद ही मंच को फाइनल किया.
मंच पर 60-70 विधायकों के साथ होंगे मंत्री और मुख्यमंत्री भी
दरअसल इस मंच में पूरे प्रदेश से पहुंच रहे 60 से 70 विधायकों के साथ सभी कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रियंका गांधी भी रहेंगी, ऐसे में जिला प्रशासन मंच को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. जिसके चलते बस्तर पुलिस के जवानों ने करीब 5 मिनट तक इस मंच पर परेड किया और उसके बाद टेस्ट में पास होने के बाद मंच को फाइनल किया गया.
कांग्रेस की पिछली कई सभाओं में टूटे हैं मंच
दरअसल कांग्रेस के पिछली कई सभाओं में यह देखने को मिला है कि मंच पर अधिक संख्या में कांग्रेसियों के बैठने और चढ़ने की वजह से सभा के बीच ही मंच टूट कर गिर पड़ता है. जगदलपुर में आज प्रियंका गांधी की सभा होनी है, ऐसे में इस मंच पर भी 120 से ज्यादा अतिथिगण मौजूद रहेंगे. इनमें प्रदेश के सभी कांग्रेसी विधायकों के साथ संगठन के पदाधिकारी आईजी, एसपी कलेक्टर और इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से जवान भी तैनात रहेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस के जवानों ने पहले इस मंच की क्षमता का परीक्षण किया गया. इसके लिए 200 से अधिक जवानों का मंच पर परेड कराया गया और करीब 5 में मिनट तक परेड करने के बाद मंच पर किसी तरह की हलचल नहीं होने से इसे फाइनल किया गया.
ये भी पढ़ें :-Priyanka Gandhi Bastar Visit: प्रियंका गांधी की सभा पर ड्रोन की होगी नजर, सुरक्षा में 400 जवान तैनात, छावनी में तब्दील लालबाग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)