Priyanka Gandhi Bastar Visit: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को पहली बार छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास पर पहुंचीं. यहां उन्होंने बस्तर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की, साथ ही मुख्यमंत्री की भी तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब भी दिल्ली उनसे मिलने आते हैं तो किसी की चुगली नहीं करते बल्कि छत्तीसगढ़ की योजनाओं के बारे में बताते हैं और आदिवासियों के उत्थान के लिए उनके सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो के बारे में बताते हैं.
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले साढे 4 साल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद क्षेत्र का विकास होने के साथ आदिवासी ग्रामीणों का भी विकास हुआ है जो यहां दिख रहा है. बीजेपी शासन के 15 साल में जो विकास कभी नहीं हो पाया, वो कांग्रेस की सरकार ने साढ़े चार साल में कर दिखाया है. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेजी से स्किल डेवलपमेंट हो रहा है.
यही वजह है कि अब बस्तर की आदिवासी महिलाएं रोजगार से जुड़ गई हैं और बस्तर की वनोपज से उनके द्वारा तैयार किये जा रहे प्रोडक्ट केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रहे हैं, वही साढ़े 4 साल में नक्सलवाद काफी हद तक खत्म हो गया है और बस्तर देश में एक ब्रांड बन गया है.
मुख्यमंत्री की तारीफ़ में कही ये बात
अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंची प्रियंका गांधी का एयरपोर्ट में स्वागत करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी दंतेश्वरी मंदिर पहुंची और यहां माता के दर्शन के बाद लालबाग मैं मौजूद नेहरू मंच का अवलोकन करने के साथ झीरम घाटी स्मारक में शहीद कांग्रेसियों को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद अंबेडकर चौक में अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद प्रियंका गांधी लालबाग के सभा स्थल पहुंची जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का प्रियंका गांधी को अवलोकन कराया.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने आदिवासी ग्रामीण महिलाओं से बातचीत की और बस्तर में वनोपज से तैयार किए जाने वाले प्रोडक्ट देखने के साथ स्वाद चखा और उसकी तारीफ भी की, इसके अलावा उन्होंने बस्तर काफी का स्वाद भी चखा, भरोसे का सम्मेलन सभा स्थल में अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा कि साढ़े 4 साल में बस्तर बदल चुका है ,और यह कांग्रेस सरकार बनने के बाद ही मुमकिन हुआ है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां की आदिवासी संस्कृति को लेकर उनकी दादी इंदिरा गांधी भी तारीफ कर चुकी है और यहां आने के बाद उन्होंने भी खुद यह महसूस की. प्रियंका गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री जब भी उनसे दिल्ली मिलने आते हैं तो किसी के बारे में चुगली नहीं करते बल्कि छत्तीसगढ़ में उनके द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताते हैं, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के विकास और जनता के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
मुख्यमंत्री की तारीफ में प्रियंका गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को पूरे देश में एक ब्रांड बना दिया है, यहां सबसे ज्यादा धान खरीदी में MSPदी जा रही है. बेरोजगारी दर सबसे कम है, बस्तर में फिल्मों की शूटिंग हो रही है नक्सली बैकफुट पर हैं और नक्सलवाद की वजह से जो स्कूले स्वास्थ केंद्र बंद थे उन्हें दोबारा शुरू करवाया है, 5 लाख लोगों को वन अधिकार पट्टा दिया गया है, यहां का गौठान मॉडल विश्व प्रसिद्ध बन गया है, इसलिए छत्तीसगढ़ की गौ माता और जनता दोनों खुश हैं.
बीजेपी के लोगों ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है
प्रियंका गांधी ने कहा कि 15 साल बीजेपी शासनकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. निर्दोष ग्रामीणो को नक्सली बताकर उनकी हत्या हुई है. 15 साल सरकार में रहने के बाद भी जनता का भरोसा नहीं जीता है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बस्तर की जनता तय करेगी आने वाले साल विधानसभा चुनाव में ऐसे पार्टी और नेताओं का साथ देगी जिन्होंने बस्तर को और छत्तीसगढ़ को केवल लूटा है, या ऐसे सरकार का साथ देगी जिसने साढ़े 4 साल में केवल छत्तीसगढ़ का विकास और यहां के लोगों का उत्थान किया है.
ये भी पढ़ें :- Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 326 कोरोना केस, जानें कितनी हैं एक्टिव मरीजों की संख्या?