Priyanka Gandhi In Bastar: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रियंका गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री एक साथ जगदलपुर पहुंचेंगे और यहां सबसे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद लालबाग में मौजूद अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के बाद नेहरू मंच का निरीक्षण करेंगे और झीरम घाटी स्मारक में शहीदो को नमन करने के साथ लालबाग के सभा स्थल पहुंचेंगे. प्रियंका गांधी के बस्तर प्रवास को लेकर पूरे जगदलपुर शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है वही कई रूट को भी डायवर्ट किया गया है.


बस्तर आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के मुताबिकपूरे जिले में 400 से अधिक सुरक्षा बलों को एयरपोर्ट से लेकर लालबाग और पूरे शहर के साथ जिले के सीमावर्ती इलाकों में तैनात किया गया है.


खुद प्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारी इस कार्यक्रम के सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं, वहीं कांग्रेसी भी इस आयोजन और सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए करीब एक लाख भीड़ जुटा रहे हैं जिसमे पूरे बस्तर संभाग के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं वही बुधवार देर रात से ही प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों का बस्तर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. 


400 से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात


पहली बार बस्तर पहुंच रही प्रियंका गांधी के प्रवास को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सभा स्थल से लेकर एयरपोर्ट और जिले के हर सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है, साथ ही हर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.


यही नहीं सभा स्थल में 5 सुरक्षा लेयर बनाया गया है, इसमें जिला पुलिस के बल के साथ डीआरजी के जवान, STF और प्रियंका गांधी के सुरक्षा में लगे  स्पेशल फोर्स भी तैनात हैं. इसके अलावा बस्तर में मौजूद ड्रोन की भी मदद ली जा रही है जो शहर के चारो ओर चक्कर लगाने के साथ संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखेगी.


प्रदेश के 60 से ज्यादा विधायक बस्तर पहुंचे


प्रियंका गांधी के इस कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 60 विधायक बस्तर पहुंचे हुए हैं, इसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगठन के सभी पदाधिकारी और आयोग के अध्यक्ष भी बस्तर में बुधवार से ही डेरा जमाए हुए हैं.


प्रियंका गांधी के स्वागत में यूथ कांग्रेस एनएसयूआई के युवाओं को लगाया गया है जो एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी का स्वागत करते हुए लालबाग सभा स्थल पहुंचेंगे. वहीं मुख्यमंत्री सभा स्थल से बस्तर वासियों को 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे, इसके अलावा आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके बाद प्रियंका गांधी इस ऐतिहासिक लालबाग मंच से संबोधन करेंगी.


बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी बस्तर प्रवास में अपने 2 घंटों के समय में दंतेश्वरी मंदिर, झीरम घाटी शहीद स्मारक, नेहरू मंच, अंबेडकर चौक के बाद ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम 3:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी.