कांग्रेस के महाअधिवेशन के आखिरी दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विपक्षी दलों को एकजुट होने का आवाह्न किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं की मेहनत की जमकर तारीफ की है. इसके अलावा प्रियंका गांधी पार्टी के संविधान संशोधन पर भी सवाल उठाया है.


 कार्यकर्ताओं की तारीफ में बोलीं प्रियंका गांधी


दरअसल प्रियंका गांधी ने रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमारे संगठन के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. इस चुनौती से कैसे लड़ना है. देशभर में कांग्रेस का कार्यकर्ता है. कुछ लोग यहां आए है बाकी करोड़ों कार्यकर्ता घरों में है. कांग्रेस के इस झंडे को लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले वो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि मजाक में कहते हैं एक लाइफ लॉन्ग कांग्रेस का सफर होता है. जो कार्यकर्ता आजवीन अपने वजूद के लिए संघर्ष करता है. आज मैं उनके लिए बोलना चाहती हूं.


राहुल गांधी ने कांग्रेस की विचारधारा के लिए लंबी लकीर खींच दी


प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी के संविधान संशोधन को लेकर कहा कि ये कर्मकांड नहीं होना चाहिए, ये प्रस्ताव कागज में नहीं होना चाहिए. गांव गांव तक संगठन को मजबूत करना चाहिए. इसके आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस की विचारधारा के लिए लंबी लकीर खींच दी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता किस विचारधारा के लिए लड़ रहा है. ये काम भारत जोड़ो यात्रा में देखा है. उन्होंने बताया कि कश्मीर में कुछ महिलाओं ने कहा कि 3 सालों से घर से निकलने की हिम्मत नहीं थी. ये हिम्मत कांग्रेस ने दिया है. जो समझ रहे हैं देश में गलत हो रहा है. उनको एक प्लेटफार्म देना उनकी आवाज को बुलंद करना हमारा काम है. ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.


विपक्षी दलों को एक साथ जुटने का आह्वान


आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं बड़ा आवाह्न किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव के लिए एक साल बचा है. हमें एकजुट होकर लड़ना है. बीजेपी के विपरीत विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दल आपस में जुटे. लेकिन देश को कांग्रेस से ही उम्मीद है. हमें मिशाल बनना चाहिए कि राजनीति कैसी करनी चाहिए. इसके आगे बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आता है. ऐसे मुद्दे उठते जिनका जनता से मतलब नहीं है. रोजगार महंगाई पर चुनाव लड़ना चाहिए. ये आज कल चुनाव में नकरात्मक है, लेकिन हमें सकारात्मकता से चुनाव लड़ना है.


देश के किसान मुश्किलों से घिरा है


प्रियंका गांधी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को दिखाना पड़ेगा नौजवानों के पास रोजगार नहीं है. जो युवा परीक्षा देते हैं भर्ती के लिए वो घोटाले में अटके हैं. किसानों के लिए न्याय योजना की तरह किसानों के लिए योजना बनाना है. एक साथ काम करना पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के किसान मुश्किलों से घिरा है. लेकिन जमीन पीएम अपने दोस्तों को दे रहे हैं. उनकी आमदनी 3 गुना बढ़ रही है. किसानों का कर्ज माफी नहीं होता लेकिन पीएम मोदी के दोस्तों का कर्ज माफ किया जा रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Raipur: कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया तंज, कहा- कश्मीर के युवा तिरंगा लेकर आए लेकिन...