Shailendra Dhruv Died: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले के रहने वाले और 1 दिन के लिए कलेक्टर (Collector) बनने वाले छोटे कद काठी के शैलेंद्र ध्रुव का लंबे समय से प्रोजेरिया (Progeria) बीमारी से ग्रस्त होने के बाद निधन हो गया. स्वर्गीय शैलेंद्र ध्रुव के निधन की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने ऑफिशियल ट्वीट से दी. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शैलेंद्र को एक दिन का कलेक्टर बनाया था और आईजी व एसपी से मीटिंग के दौरान उन्होंने शैलेंद्र ध्रुव को अपने बगल में बिठाया था.


सीएम ने ट्वीट कर दी शैलेंद्र के निधन की जानकारी
जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र ध्रुव को सोमवार की रात सीने में तेज दर्द हुआ तो उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शैलेंद्र ध्रुव प्रोजेरिया नामक बीमारी से ग्रसित थे. लोग उन्हें 'पा' फ़िल्म के अमिताभ बच्चन के किरदार के रूप में देखते थे. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर उन्हें एक दिन के लिए कलेक्टर भी बनाया गया था. सीएम बघेल ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शैलेंद्र ध्रुव के निधन की जानकारी दी.



सीएम बघेल ने पूरा किया था शैलेंद्र ध्रुव का कलेक्टर बनने का सपना
दरअसल गरियाबंद के छुरा के रहने वाले शैलेन्द्र 11वीं क्लास के छात्र थे. शैलेंद्र का बचपन से सपना था कि वे बड़े होकर कलेक्टर बनें, जब सीएम बघेल तक यह बात पहुंची तो उन्होंने शैलेंद्र का सपना पूरा करते हुए साल 2021 में शैलेंद्र को 16 साल की उम्र में एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया था. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आईजी व एसपी कॉन्फ्रेंस में शैलेंद्र ध्रुव को अपनी बगल में बैठाकर सारे अधिकारियों से परिचय भी करवाया था.


शैलेंद्र के निधन पर सीएम ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शैलेंद्र ध्रुव के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल टि्वटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सुबह दुखद सूचना मिली. शैलेंद्र ध्रुव अब हमारे बीच नहीं रहे. गरियाबंद के छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित थे. हमने उसकी एक दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा तो पूरी कर दी थी लेकिन ईश्वर की कुछ और इच्छा थी. भगवान उसका ख्याल रखें. घर वालों को हिम्मत मिले. ओम् शांति:


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: 'जेपी नड्डा को खुद BJP गंभीरता से नहीं लेती' जानें सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी चीफ पर क्यों किया ये दावा?