Raipur News: रायपुर में कांग्रेस ने निकाली ED की शवयात्रा, ईडी दफ्तर के बाहर टेंट लगाकर डाला डेरा, जानिए क्या है वजह?
Chhattisgarh ED Action: कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है.
Raipur ED Action: छत्तीसगढ़ में पिछले महीने से ईडी का एक्शन जारी है. पहले कोयला कारोबारी,शासन-प्रशासन के अफसर के बाद अब कांग्रेस नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. सुबह से शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर का घेराव किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की शवयात्रा निकाली
दरअसल ईडी ने जब से कांग्रेस नेताओं से पूछताछ शुरू की है, तब से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर टेंट लगाकर डेरा डाल दिया है. सोमवार को कांग्रेस के बड़े नेता और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने ईडी दफ्तर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर ने ईडी की शवयात्रा निकाल दी है. इसमें एक पुतले को सफेद चादर से ढककर उसे सड़कों में घुमाया गया और ईडी दफ्तर के बाहर पुतले को आग लगा दी.
ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का धरना
आपको बता दें कि ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस ने पिछले एक सप्ताह से टेंट लगा रखा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी यहीं पर होती है. वहीं सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने नगाड़ा बजाकर होली का उत्सव भी इसी जगह पर मनाया. जमकर ईडी और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. कांग्रेसियों में केंद्र की बीजेपी सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
नेता बोले- 600 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप मनगढ़ंत
रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर ने एबीपी न्यूज से कहा कि ईडी वाले कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए लगातार टारगेट कर रहे हैं. ये लोकतंत्र की हत्या है. बाकी राज्यों में देख लीजिए जिस तरह ईडी की रेड पड़ी और नेता बीजेपी में चले गए और साफ हो गए. इसी तरह की कोशिश बीजेपी छत्तीसगढ़ में कर रही है. इसके खिलाफ हमारा ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. ईडी 600 करोड़ के गड़बड़ी की बात करते है ये मनगढ़ंत है.
पिछले 5 महीने से जारी है ED की रेड
गौरतलब है कि बीते 20 फरवरी को ईडी की अलग अलग टीम ने एक साथ कई बड़े कांग्रेस नेताओं के घर दबिश दी थी. इससे पहले 2022 में 11 अक्टूबर को राज्य में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के यहां ईडी ने रेड किया था. इसके अलावा रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में भी ईडी पहुंची थी. रायपुर में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई के यहां भी रेड की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद ईडी ने समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अफसर सौम्या चौरसिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी की ये कार्रवाई कोयला ट्रांपोर्टिंग में गड़बड़ी और अवैध लेवी के आरोप में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: