Demand Of AIIMS In Bilaspur: छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स खोले जाने को लेकर अब बवाल शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों की मांग के सवाल पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने जो बोला था. उसको लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दल के युवा नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उनके घर में ही घेरना शुरू कर दिया है. बिलासपुर में एम्स खोले जाने की बात पर आज अम्बिकापुर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विकास का अंतिम संस्कार करते हुए मुंडन करवाया है और स्वास्थ्य मंत्री समेत संभाग के अन्य मंत्री समेत सभी कांग्रेस विधायकों पर आदिवासी बाहुल्य सरगुजा की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया है.


स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर बवाल


छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस सत्र के दौरान तीन दिन पहले कुछ विधायकों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने ये कह दिया था कि प्रदेश में जब भी दूसरा एम्स खुलेगा. वो बिलासपुर में ही खुलेगा. ग़ौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री खुद अम्बिकापुर से विधायक हैं. लिहाज़ा बिलासपुर में एम्स खोलने की बात पर सरगुजा भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर की अगुवाई में भाजयुमो कार्यकर्ता ने एक अलग ढंग का प्रदर्शन किया. स्थानीय संगम चौक पर किए गए इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. भाजयुमो के इस प्रदर्शन को नियंत्रित रखने के लिए मौक़े पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. 


दोपहर बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सबसे पहले संगम चौक पर इकट्ठा हुए. उसके बाद कुछ देर तक सरगुजा की उपेक्षा करने की बात पर सभी ने जमकर नारेबाज़ी की. जिसके बाद सबसे पहले भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने मुंडन करवाया. उसके बाद एक एक करके कई भाजयुमो कार्यकर्ता ने चौराहे पर बैठकर अपना मुंडन कराया. मुंडन कराते समय ठीक वैसे ही संस्कार किए गए. जैसा किसी के अंतिम संस्कार के दौरान किया जाता है. इतना ही नहीं मुंडन संस्कार के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं के हाथ में तख़्तियां थी. जिसमें मुर्दाबाद के नारे के साथ लिखा था कि सरगुजा को ठगना बंद करो.


आख़िर क्यों कराया गया मुंडन


मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री व अम्बिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में एम्स खुलेगा तो उसका स्थान बिलासपुर होगा. हम इस बयान और निर्णय के विरोध में है. हमारा कहना है कि सिंहदेव अम्बिकापुर से विधायक हैं, सरगुजा एक लोगों ने चुनकर भेजा है, लेकिन जब जब विकास की बातें होती है. जब जब किसी बड़े सौगात की बात आती है अम्बिकापुर को अनदेखा कर देते हैं.


उन्होंने आगे कहा कि सरगुजा संभाग में 50 लाख से ऊपर की जनसंख्या है. हम सीमावर्ती क्षेत्र में रहते हैं, लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को सरगुजा में एम्स खुलने से फायदा होगा. एम्स की आवश्यकता अम्बिकापुर को है, इससे बिलासपुर संभाग के भी कई जिले लाभांवित होंगे. तोमर ने आगे कहा कि सरगुजा संभाग से दो मंत्री हैं उनके चेतना और विकास के सोच की मृत्यु हो गई है, इसलिए भाजयुमो और भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता मुंडन करवा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Budget 2023: सीएम बघेल का चुनावी बजट! एक क्लिक में जानें बड़ी घोषणाओं की पूरी डिटेल, किन-किन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ?