Chhattisgarh PSC Exam 2023: छत्तीसगढ़ में लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा है. राज्य के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इसमें 1 लाख से अधिक पीएससी के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए लोकसेवा आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. 2 चरण में प्रारंभिक परीक्षा होनी है. इस लिए पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक होगी ये जनरल स्टडी की पेपर होगी इसके अलावा 3 से 5 बजे दूसरी पाली में सीसेट का पेपर होगा. लेकिन इससे पहले अभ्यर्थियों को इन गाइडलाइन का खास ध्यान देना पड़ेगा.


दरअसल लोकसेवा आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. इसको पालन करना परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है. एडमिट कार्ड को अनुवाद नहीं करना है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और मूल पहचान पत्र के बिना परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. पहचान पत्र में प्रमुख रूप से वोटर आईडी, आधार कार्ड और स्मार्ट कार्ड के मूल प्रति से ही परीक्षा हाल में एंट्री दी जाएगी.


लोकसेवा आयोग की जरूरी गाइडलाइन


अगर जारी एडमिट कार्ड में कोई नंबर अलग होने पर अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ नहीं सकता. परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अपने पास पासपोर्ट आकार का फोटो लेकर परीक्षा हॉल में जाना होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा. यदि निर्धारित समय से 15 मिनट के बाद आते है तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा में OMR शीट पर केवल नीले और काले बॉल प्वाइंट पेन जानकारी भरनी होगी. लोकसेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि परीक्षा के लिए अपने साथ अभ्यर्थी कम से कम 2 बॉल प्वाइंट पेन जरूर रखे.


परीक्षा हॉल में बैन होंगी ये चीजें


अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, नाग टेबल, मोबाइल फोन, लेजर स्मार्टवाच और किसी भी प्रकार के संचार साधन रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन स्मार्टवाच या अन्य कोई संचार साधन लेकर आता तो उसे एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने से पहले स्विच ऑफ करना होगा और अपनी जिम्मेदारी पर परीक्षा कक्षा से बाहर रखना होगा. यदि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन स्मार्टवाच या अन्य कोई संचार साधन चालू अवस्था (On) में पाया गया तो अभ्यर्थी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा, चाहे अभ्यर्थी साधन का प्रयोग किया गया हो या नहीं.


अभ्यर्थियों को मिलेगा यात्रा भत्ता भी 


इसके अलावा लोकसेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को एक बड़ी राहत भी दी है. इसके अनुसार अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के परीक्षा केन्द्र तक की यात्रा के लिए यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाएगा और गृह जिला को छोड़कर दूसरे जिले के परीक्षा केन्द्रों से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.


गौरतलब है कि राज्य में 189 पद के लिए लोक सेवा आयोग परीक्षा ले रहा है. प्रारंभिक परीक्षा जरूरी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे इसके बाद मुख्य परीक्षा में भी जरूरी अंक हासिल करने वाले को ही फाइनल परीक्षा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. 


ये भी पढ़ें: Breaking News: महाराष्ट्र-असम-बिहार समेत 13 राज्यों को मिले नए राज्यपाल, कोश्यारी-राधाकृष्णन का इस्तीफा मंजूर