Bastar News: लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) की स्वागत रैली में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस प्रोटोकॉल टूटने से नाराज थी. इसलिए युवा कांग्रेसियों (Youth Congress) को जगदलपुर एयरपोर्ट से बाहर करने का प्रयास किया गया. पुलिस की बात को कांग्रेसी नहीं माने और दोनों के बीच झूमा झटकी हो गई. संसदीय लोक लेखा समिति के सदस्य पहली बार बस्तर पहुंचे हैं. स्थानीय सांसद दीपक बैज (Deepak Baij) के आमंत्रण पर आज बस्तर आए लोक लेखा समिति में अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) समेत कुल आठ सांसद हैं.


समिति लोक लेखा समिति बस्तर क्षेत्र में बजट से हुए विकास कार्यों का निरीक्षण और जायजा लेने आई है. एक दिवसीय दौरे पर आई समिति बालिकोंटा में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और पर्यटन स्थल तामड़घूमर, मेंद्रिघूमर और चित्रकोट वाटरफॉल का अवलोकन करेगी. बताया जा रहा है कि जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर युवा कांग्रेसियों ने मंत्री कवासी लखमा, अधीर रंजन चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. बस्तर सांसद दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को निजी दौरा बताया.


पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमा झटकी


बावजूद इसके युवा कांग्रेसी नहीं माने और फिर जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. समिति में कांग्रेस के दो और बीजेपी के 6 सांसदों ने भी दौरे को निजी बताया और युवा कांग्रेसियों को दूर रहने की नसीहत दी. बावजूद इसके बड़ी संख्या में कांग्रेसी नारेबाजी करते रहे. पुलिस ने युवा कांग्रेसियों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन हठधर्मी कांग्रेसी नहीं माने और पुलिस-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. प्रोटोकॉल तोड़ने से नाराज पुलिस ने युवा कांग्रेसियों को एयरपोर्ट से बाहर करने की कोशिश की.


Balod News: बालोद में 20 साल से बन रहा निर्माणाधीन बांध टूटा, गांवों में घुसा पानी, किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद


बस्तर दौरे पर संसदीय लोक लेखा समिति


बस्तर भाजयुमो नेता अविनाश श्रीवास्तव ने कांग्रेसियों पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया. समिति में अधीर रंजन चौधरी, सांसद सत्यपाल सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद प्रताप चंद शांगड़ी, सांसद शक्ति सिंह गोहिल, सांसद डॉ.एम थंबीदुरई और सांसद श्याम सिंह यादव, सांसद जगदंबिका पॉल हैं. एक दिवसीय दौरे पर आई समिति बादल संस्था का भी मुआयना करने के साथ अधिकारियों से मुलाकात भी करेगी. 


Bastar News: बस्तर में जानलेवा हुआ डेंगू, दो महीने में मिले 1200 मरीज, 6 की हुई मौत