Radhika Khera Joins BJP: राधिका खेड़ा बीजेपी में हुईं शामिल, कांग्रेस पर क्या कुछ बोलीं?
Radhika Khera Joins BJP: कांग्रेस छोड़ने के दो दिनों बाद राधिका खेड़ा ने मंगलवार (7 मई) को बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ कांग्रेस में जो सलूक हुआ, उसे सोचते हुए भी कांप रही हूं.
Radhika Khera News: हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वालीं राधिका खेड़ा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं केवल पीएम मोदी के संरक्षण की वजह से यहां पहुंच पायी हूं. कौशल्या की धरती पर मुझे राम भक्त होने की सजा मिलती आयी है. उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस गांधी की कांग्रेस नहीं, हिन्दू विरोधी कांग्रेस है. राम विरोधी कांग्रेस है.
राधिका खेड़ा ने कहा, ''मेरे साथ वहां जो सलूक हुआ उसे सोचते हुए भी कांप रही हूं. मैं इस मौके के लिए और राम के परिवार में शामिल होने के लिए धन्यवाद देती हूं.''
राधिका खेड़ा को बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने सदस्यता दिलाई.
#WATCH | After joining BJP, former Congress leader Radhika Khera says, "The manner in which I was misbehaved with on the land of Kaushalya Mata for being a devotee of Ram, for having darshan of Ram Lalla, I would not have been able to reach here if I had not got the protection of… https://t.co/t2ad9pjMEw pic.twitter.com/2lazrK38ii
— ANI (@ANI) May 7, 2024
क्या है राधिका खेड़ा का आरोप
राधिका खेड़ा ने रविवार (5 मई) को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 30 अप्रैल को रायपुर में पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा के दौरे को लेकर खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रकेष्ठ के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच बहस हुई थी. बाद में राधिका खेड़ा का एक वीडियो भी सार्वजनिक हुआ था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके साथ अभद्र बर्ताव किया गया.
इसी मामले में राधिका खेड़ा ने कार्रवाई की मांग की. उन्होंने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के पार्टी नेताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया.
Lok Sabha Election 2024: अजित पवार के घर पहुंचीं सुप्रिया सुले, बारामती सीट पर आएगा ट्विस्ट?