Radhika Khera News: हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वालीं राधिका खेड़ा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं केवल पीएम मोदी के संरक्षण की वजह से यहां पहुंच पायी हूं. कौशल्या की धरती पर मुझे राम भक्त होने की सजा मिलती आयी है. उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस गांधी की कांग्रेस नहीं, हिन्दू विरोधी कांग्रेस है. राम विरोधी कांग्रेस है.


राधिका खेड़ा ने कहा, ''मेरे साथ वहां जो सलूक हुआ उसे सोचते हुए भी कांप रही हूं. मैं इस मौके के लिए और राम के परिवार में शामिल होने के लिए धन्यवाद देती हूं.''


राधिका खेड़ा को बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने सदस्यता दिलाई.






क्या है राधिका खेड़ा का आरोप


राधिका खेड़ा ने रविवार (5 मई) को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 30 अप्रैल को रायपुर में पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा के दौरे को लेकर खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रकेष्ठ के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच बहस हुई थी. बाद में राधिका खेड़ा का एक वीडियो भी सार्वजनिक हुआ था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके साथ अभद्र बर्ताव किया गया.


इसी मामले में राधिका खेड़ा ने कार्रवाई की मांग की. उन्होंने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के पार्टी नेताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया.


Lok Sabha Election 2024: अजित पवार के घर पहुंचीं सुप्रिया सुले, बारामती सीट पर आएगा ट्विस्ट?