Chhattisgarh News: हॉस्टल में सीनियर्स ने जूनियर छात्रों की लात-घुसों से की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर उड़ गए होश
Kawardha: कवर्धा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कथित रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां पर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है.
Kawardha News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के कवर्धा (Kawardha) जिले में एक स्कूल के हॉस्टल में छोटे बच्चों के साथ कथित रैगिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया है. रैगिंग भी इस तरह का थी जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. सीनियर बच्चे जूनियर बच्चों की लात और घुसों से पिटाई की. साथ ही उन्होंने छोटे बच्चों के बाल भी काटे. इस कथित रैगिंग के मामले में हॉस्टल के अधीक्षक को हटा दिया गया. साथ ही विद्यालय के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया गया है.
दरअसल, कवर्धा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में कथित रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां पर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट और बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसके बाद आनन - फानन में कलेक्टर ने सयुंक्त कलेक्टर के नेतृत्व में एक पांच सदयीय टीम को जांच के लिए विद्यालय भेजा. जांच रिपोर्ट में हॉस्टल अधीक्षक की बड़ी लापरवाही पाई गई. जिसके बाद उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया है. वहीं जांच में ये तथ्य भी सामने आया है कि अधीक्षक शाम होते ही हॉस्टल से गायब रहते थे. हालांकि अब कलेक्टर उनको निलंबित करने की बात कह रहे हैं.
जूनियर बच्चों के साथ की मारपीट
वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्रों को बेदर्दी से लात घूंसों से पीट कर रहे हैं. अगर अधीक्षक मालिकराम मरकाम अपने ड्यूटी पर हमेशा तैनात रहते तो इस तरह सीनियर बच्चे बेखौफ तरीके से उसके साथ मारपीट कर उनके बालों को कैंची से नहीं काटते. वहीं कलेक्टर ने अधीक्षक को वहां से हटा दिया है. साथ ही अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आदेश जारी किया है.
वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन
कवर्धा कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि यह घटना 11 तारिख की रात की है. जैसे यह वीडियो वायरल हुआ हमने तत्काल टीम एक टीम को मामले की जांच के लिए भेजा. जांच में हॉस्टल अधीक्षक की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उन्होंने मारपीट करने वाले सीनियर बच्चों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर उनके ऊपर भी एक्शन लेने की बात कही है.
साथ ही विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद प्रकाश को घटना की जानकारी नहीं देने के कारण नोटिस थमाया गया है. वहीं फिलहाल प्रहलाद पात्रे को एकलव्य आवासीय विद्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.