Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ से राहुल गांधी एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे हैं. लोकसभा में कही बात को आज फिर उन्होंने दोहराते हुए बीजेपी पर हिंदुस्तान को दो हिस्सों में बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि एक भारत अमीरों का, एक भारत गरीबों का बनाया जा रहा है. देश में 40 फीसदी लोगों के पास जितना धन है उतने पैसे नरेंद्र मोदी सरकार के नीचे के 100 अरबपतियों के पास है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उनकी विचारधारा हमारे प्यारे देश को खतरे की ओर ले जा रही है. ये सोचते हैं कि दो देश बनाने से गरीब शांत बैठा रहेगा, गरीबों में शक्ति नहीं है, लेकिन हिंदुस्तान का गरीब डरता नहीं है. ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए, ऐसा हम होने नहीं देंगे. सबकी प्रगति होगी, यही हममें और उनमें फर्क है.
राहुल गांधी ने सीएम भूपेश बघेल से कहा कि गरीब मजदूरों की मदद करनी पड़ेगी. ये पहला कदम है और गरीबों को ये नहीं सोचना चाहिए की बात यहीं तक अटक जाएगी. भूमिहीन परिवारों को 6 हजार साल में 3 किस्तों में दे रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि सीएम बघेल से कहा कि थोड़ा बढ़ा दीजिए, इसपर सीएम ने मुस्कुरा कर सहमति जताई.
आरएसएस और बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि दो हिंदुस्तान नहीं होने देंगे. ये देश एक गुलदस्ता जैसा है. इसमें अलग-अलग विचारधारा हैं. तमिलनाडु में अलग कल्चर है और यूपी में अलग है. मगर हिंदुस्तान किसी एक सोच का नहीं है. हिंदुस्तान में केवल हिंदुस्तान की सोच रहे तो ये गलत होगा है. इससे देश का नुकसान होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आरएसएस ये चाहती है. देश में हजारों और विचारधारा हैं. एक विचारधारा का राज हो ये कभी नहीं हो सकता है.
विदेशी शक्तियों पर राहुल गांधी ने कहा
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा ''हिंदुस्तान के अंदर इन्होंने नफरत फैला दी. एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाते हैं. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. हिंदुस्तान के बाहर जो शक्तियों हैं वो हमारी ओर देखती हैं''. उन्होंने कहा कि चाइना की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई हमारे पीएम ने घुसने के बाद कहा कोई अंदर नहीं आया. देशभक्ति का काम देश को मजबूत करने का होता है.
इसे भी पढ़ें :