Rahul Gandhi Disqualified As MP: लोकसभा (Lok Sabha) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द होने के बाद देश भर में बवाल मचा है. कांग्रेस (Congres) आक्रामक मोड में आ गई है. कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) का बड़ा बयान आया है. कांग्रेस के इस विरोध को रमन सिंह ने कांग्रेस की न्यायालय विरोधी मानसिकता बताया है और राहुल गांधी पर भी तंज कसा है.
दरअसल, शुक्रवार को राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद देश भर के नेताओं के प्रतिक्रिया आ रही है. विपक्ष में एकजुटता और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं ने इस कार्यवाही को जायज ठहराया है संविधान के अनुरूप बताया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी को पूर्व सांसद संबोधित करते हुए ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा "बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाए? पूर्व सांसद राहुल गांधी अब फुर्सत से हैं, तो बैठकर सोचिये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पिछड़े वर्ग पर जातिगत टिप्पणी करके आपने कितनी बड़ी भूल की थी."
रमन सिंह बोले- 'भारत की अस्मिता पर हमला करने का सबक मिला'
इसके आगे रमन सिंह ने कहा "भारत की अस्मिता पर हमले करने वालों के लिए यह एक सबक है. जिन्होंने अपने बड़ों का सम्मान नहीं किया, जिनके लिए राजनीतिक सुचिता और गरिमा का कोई अर्थ नहीं ऐसे राहुल गांधी को आखिर सदन में बने रहने का क्या अधिकार था? पूर्व सांसद हुए राहुल गांधी अब शायद राजनीतिक मर्यादा सीख पाएं और कमर के नीचे वार करने वाली राजनीति बंद करें. अपनी गलतियों को छुपाने के लिए हर विषय को राजनीतिक रंग देना कांग्रेस की आदत है."
कांग्रेस की न्यायालय विरोधी मानसिकता- रमन सिंह
वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए रमन ने कहा कुछ दिन आंदोलन करेंगे और क्या होगा? कांग्रेस की न्यायालय विरोधी मानसिकता सामने है. जिस तरह राहुल गांधी का अहंकार उन्हें ले डूबा. ठक वैसे ही कांग्रेस की व्यवस्था विरोधी मानसिकता देश को कांग्रेस से मुक्त करवा देगी बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के हंगामे को लेकर रमन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. इस प्रकार की घटना को में उचित नही मानता हूं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रताणित करने का काम हो रहा है. चाहे बहाना कुछ भी हो.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा
इसके अलावा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी मुख्य मुद्दे को दूर ले जाने की कोशिश कर रही है. संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है. अब राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई. ये अडानी मामले से बचने के लिए बीजेपी का हथकंडा है. राहुल गांधी की पदयात्रा से बीजेपी परेशान है. ये लोग राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो डरने वाले नहीं है.
गौरतलब है कि, मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिलने पर लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द हो गई है. इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. राज्य में कई जगह कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया. राजधानी रायपुर में तो कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ है. दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ता इस हंगामे में घायल भी हुए हैं. कांग्रेस के भवन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी पथराव किया.