Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार (19 जून) की सुबह तेज रफ्तार यात्री बस रेलवे ओवरब्रिज से टकराकर हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 26 यात्री घायल हो गए है. जबकि दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई है, क्योंकि बस जब हादसे का शिकार हुई तो दो यात्री बस से छिटककर ओवरब्रिज के नीचे जा गिरे. ऊंचाई से गिरने की वजह से दोनों को ज्यादा चोटें आई है. इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना घरघोड़ा थाना इलाके का है. बताया जा रहा है की ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर भाग निकला.
दो यात्री रेलवे ट्रैक पर गिरे
दरअसल, हर रोज की तरह सोमवार की सुबह यात्री बस क्रमांक CG13/एबी/7596 रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी. इस बीच बस सुबह 7:30 बजे से 8:00 बजे के बीच दर्रीडीपा के पास पहुंची थी. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और तेज रफ्तार में थी. जो अचानक रेलवे ओवरब्रिज से जा टकराई. बस और ओवरब्रिज में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि 2 यात्री बस से छिटककर सीधे नीचे बने रेलवे ट्रैक पर गिर गए. जबकि कुछ लोग जमीन पर गिर गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.
Jagdalpur: मृत समझकर लोग करने लगे अंतिम संस्कार की तैयारी, शवयात्रा में उठकर बैठ गया शख्स
गंभीर मरीज मेडिकल कॉलेज रेफर
इस दौरान उस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने ये सब देखा और तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद सभी घायलों को घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया. जहां घायलों का इलाज जारी है. इस दुर्घटना में 26 यात्री घायल हुए है. वहीं ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरने से बुरी तरह घायल हुए दो घायलों को प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची रही. राहगीरों के साथ पुलिस जवानों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग किया गया.
ड्राइवर को आई झपकी
बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. इस वजह से यह हादसा हुआ. घटना के बाद से बस का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला है. जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. वहीं तेज रफ्तार में रेलवे ओवरब्रिज से टक्कर की वजह से बस के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह डैमेज हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बता दें कि, इस हादसे में बस में सवार महिला-पुरुष सहित छोटे बच्चों को भी चोटें आई है. अब तक घायलों का नाम सामने नहीं आ सका है.