Chhattisgarh News: बोर्ड परीक्षा में छात्रों का भविष्य खराब करने वाले 9 शिक्षक ब्लैक लिस्टेड, जानें क्या है पूरा मामला?
Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने रायगढ़ जिले के 9 शिक्षकों को कॉपी जांचने से बैन कर दिया है. इसके अलावा बोर्ड के सभी पारिश्रमिक कार्यों से भी इन शिक्षकों को वंचित कर दिया गया है.
Teachers Blacklisted In Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड के बच्चों का भविष्य खराब करने वाले जिले के 9 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है. बोर्ड की ओर से इन सभी 9 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.
इन शिक्षकों ने बोर्ड की कॉपी जांचने में लापरवाही की थी. इनकी तरफ से जांच की गई कॉपी खुलवाने के बाद 20 से 40 अंक बढ़ने की बात कही जा रही है. इन शिक्षकों पर कई साल बैन लगाने के साथ ही बोर्ड के समस्त पारिश्रमिक कार्यों से वंचित कर दिया गया है.
शिक्षकों को तीन साल पढ़ाने का अनुभव हो तो बोर्ड की कॉपी जांचने की पात्रता मिल जाती है. हालांकि कुछ शिक्षक इसमें ऐसे भी होते हैं जो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के बजाय लापरवाही बरतते हैं. इससे कई बच्चों का भविष्य खराब होने की संभावना रहती है. अगर कोई छात्र अच्छा किया है तो उसे उस आधार पर नंबर देने का बोर्ड का स्पष्ट निर्देश रहता है.
रायगढ़ में कॉपी जांचने में शिक्षकों ने की मनमानी
बोर्ड से साफ निर्देश के बावजूद कई शिक्षक कॉपी जांचने के दौरान मनमानी करते हैं और अपनी मर्जी से नंबर देते हैं. जब परिणाम जारी होता है और कॉपी खुलवाते हैं तो नंबर बढ़ जाता है. शिक्षकों की यह लापरवाही बच्चों पर भारी पड़ती है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के 9 शिक्षक इसी तरह के लापरवाही के आरोप में बोर्ड की ओर से ब्लैक लिस्टेड कर दिए गए हैं. किसी को तीन साल तो किसी को दो साल के लिए बैन कर दिया गया है. इसके अलावा बोर्ड के सभी पारिश्रमिक कार्यों से भी इन शिक्षकों को वंचित कर दिया गया है.
रायगढ़ में 9 शिक्षक ब्लैक लिस्टेड
रायगढ़ में जिन शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है, उसमें बीते 2022 और 2023 में किए गए जांच वालों की सूची है. रायगढ़ जिले में दो सेंटर में बोर्ड की कॉपियों की जांच हो रही है. इसमें पुन्नी शाला और जूटमिल स्कूल शामिल है. दोनों सेंटर के 9 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है. इन शिक्षकों की लिस्ट दोनों सेंटर में भेज दी गई है. मूल्यांकन करने वालें शिक्षकों को भी इसे बता दिया गया है.
किन स्कूलों के शिक्षकों को किया ब्लैक लिस्टेड?
शिक्षकों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए नाम तो हम नहीं बता रहे हैं, लेकिन कहां पदस्थ हैं इसका उल्लेख जरुर कर रहे हैं. इसमें 2022 में लापरवाही किए थे, उसमें हिंदी विषय के एक शिक्षक हैं जो बरभौना स्कूल में पदस्थ हैं.
उनको 1 जून 2023 से 31 मई 2026 तक बैन किया गया है. इसी तरह केमिस्ट्री के एक शिक्षक हैं जो नवागांव स्कूल में कार्यरत हैं. 2024 के लिए जिन्हें मूल्यांकन से वंचित करने की लिस्ट आई है, उसमें हिंदी विषय के ही शिक्षक लैलूंगा के राजपुर स्कूल में कार्यरत हैं.
इसके अलावा अंग्रेजी विषय के शिक्षक लोहड़ापानी और रायगढ़ ब्लॉक के तिलगा स्कूल में पदस्थ हैं. संस्कृत के शिक्षक हैं, जो खम्हार स्कूल में तैनात हैं. राजनीति विज्ञान विषय के एक शिक्षक बोईरडीह बरमकेला में पदस्थ हैं. केमिस्ट्री के एक शिक्षक हैं जो कनकबीरा सारंगढ़ और पशुपालन के एक शिक्षक शामिल हैं जो शिशु मंदिर तमनार में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें:
फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ 30 मार्च को बीजापुर बंद का आह्वान, नक्सलियों ने दी ये चेतावनी