Raigarh News: छत्तीसगढ़ में अवैध गांजे की तस्करी करने के लिए अब तस्कर नए-नए उपाय कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आया है. जहां पर एक तस्कर साधु का भेष बनाकर इनवर्टर में गांजे की तस्करी कर रहा था. जिसे रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


बरमकेला बस स्टैंड पर खड़ा था आरोपी


बरमकेला थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बरमकेला बस स्टैंड पर गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल स्टाफ को लेकर बरमकेला बस स्टैंड पहुंचे. बस स्टैंड पर एक साधु बोरी के ऊपर इनवर्टर रखा हुआ खड़ा था. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरूण पंचाल पिता स्व0 हरदेव पंचाल, उम्र 52 वर्ष, निवासी चिरगांव रेलवे स्टेशन के पास, थाना चिरगांव, जिला झांसी (UP) बताया. उसने इनवर्टर लेकर झांसी जाना बताया.


इनवर्टर के अंदर मिला गांजा


पुलिस को संदेह होने पर उसके पास रखे इनवर्टर को चेक किया गया. जिसके अंदर गांजा रखा हुआ मिला. इनवर्टर के नीचे रखे बोरी में भी गांजा रखा हुआ था. जिसका वजन कराने पर कुल 14 किलो गांजा मिला। इसकी कीमत 70,000 रूपये है. आरोपी पर थाना बरमकेला में 20(B) NDPS एक्ट की कार्रवाई की जा रही है. 


साधु का भेष बनाकर करता था तस्करी


पुलिस की रफ्त में आया यह तस्कर साधु का भेष बनाकर गांजे की तस्करी करता था. इतना ही नहीं आरोपी तस्कर साधु का भेष बनाकर उड़ीसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुका था और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से उत्तर प्रदेश जाने की तैयारी में था. लेकिन छत्तीसगढ़ कि रायगढ़ पुलिस ने उसे बरमकेला बस स्टैंड पर धर दबोचा.


नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई


रायगढ़ एडिशनल एसपी लखनलाल पटले ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति साधु का भेष बनाकर बोरे और इनवर्टर में गांजा की तस्करी कर रहा है. और वह इस वक्त बरमकेला बस स्टैंड के पास खड़ा है. पुलिस ने टीम बनाकर साधु के भेष में खड़े व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके सामानों की तलाशी ली. उसके पास रखे इनवर्टर के अंदर गांजा भरा हुआ था और बोरे में भी गांजा भरा हुआ था. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Jashpur News: जशपुर में गांजा बेच रहा युवक गिरफ्तार, दो नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ा


Balrampur News: मां को ढूंढते हुए नर्सरी गए 5 साल के मासूम पर भालू ने किया हमला, हुई दर्दनाक मौत