Akshay Kumar In Raigarh: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं. रायगढ़ जिले में उनकी फिल्म की शूटिंग की जाएगी. इसके लिए टीम सप्ताह भर पहले पहुंच चुकी है. अब आज सुबह 7 बजे अक्षय अपने चार्टड प्लेन से रायगढ़ (Raigharh) के जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरे. इस दौरान रायगढ़ जिला प्रशासन ने अक्षय कुमार का स्वागत किया. फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं. उन्हे जिंदल गेस्ट हाउस में ठहराया गया है. इसके अलावा टीम के 40 लोग भी रायगढ़ पहुंच चुके हैं.


एक निजी होटल में फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट, फाइटर समेत क्रू मेंबर समेत अन्य किरदारों को ठहराया गया है. फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे लेकिन उनके छत्तीसगढ़ पहुंचने की अब तक कोई जानकारी नहीं आई है.


अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे रायगढ़


छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने एबीपी न्यूज को बताया कि निर्देशक सुधा कोंगारा से फिल्म पर बात हुई है. इसके बाद ये टीम रायगढ़ पहुंची है. छत्तीसगढ़ में उन्हें हर संभव सहायता और सुविधा मुहैया करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार अपने हिस्से की शूटिंग करने के लिए रायगढ़ आए हैं.




Bilaspur News: बिलासपुर में सांड के हमले के बाद उठ नहीं सका बुजुर्ग, वीडियो हुआ वायरल


दक्षिण की सोरारई पोटरु का बन रहा हिंदी रीमेक


गौरतलब है कि साउथ के सिंघम सूर्या (South Superstar Suriya) की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है. हिंदी रीमेक में सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली हैं. फिल्म का रिमेक भी सोरारई पोटरु फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगारा ही करेंगी. ये फिल्म सोराराई पोटरू एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ और सुधा कोंगारा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित है.