Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) में एक वृद्ध महिला को गोली मारकर हत्त्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला मिट्टी से बने घर में रहती थी. हत्या के इस वारदात को जब अंजाम दिया गया था, उस समय महिला अपने घर के बाहर सो रही थी. हत्या के बाद से आरोपी फरार है. अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के पीछे क्या वजह है. हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना के अंतर्गत दियागढ़ गांव में रहने वाली दुगती बाई यादव अपने बकरी की रखवाली के लिए घर के बाहर सोई हुई थीं. बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे के आसपास हत्त्यारा यहां आया और वृद्ध महिला को गोली मारकर फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर घर में सो रहे अन्य लोग बाहर आए तो देखा कि दुगती बाई रक्तरंजित हालात में जमीन में पड़ी हुई है. घरवालों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
एसपी घटनास्थल पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की. थाने की पुलिस ने इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी. उसके बीद रायगढ़ एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे. साथ फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस घरवालों और आसपास के लोगो से पूछताछ कर रही है, और अज्ञात हत्त्यारे की तलाश में जुट गई है.
घटनास्थल पर मिली बुल्ट्स
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए. घटनास्थल पर एक वृद्ध महिला की लाश मिली है, जिसके शरीर पर गोली लगी है. घटनास्थल पर बुल्ट्स भी मिली हैं. घटनास्थल के आसपास फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. साथ ही पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने को लेकर दो संदेहियों का नाम सामने आया है, जो अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसके अलावा पुलिस अन्य पहलू पर भी जांच कर रही है.