छत्तीसगढ़ में रायगढ़ (Raigad) प्रवास के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव (Chhattisgarh Minister T.S. Singh Dev) ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की. इस दौरान उन्होंने डीन मेडिकल कॉलेज को अगले 15 दिनों में नए मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में संचालन शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि वर्तमान में जिन विभागों की ओपीडी और आईपीडी का संचालन बिल्डिंग में हो सकता है वे तत्काल शुरू किए जाएं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज (Raigarh Medical College) की सुविधाएं जल्द से जल्द क्षेत्र के मरीजों को मिलना चाहिए.
क्या निर्देश दिए
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए पेशेंट वार्ड और बाथरूम्स व्यवस्थित होने चाहिए. प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार वाटर कूलर्स, पंखे इत्यादि भी तत्काल लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्लूडी को कंस्ट्रक्शन और इलेक्ट्रिफिकेशन के सारे काम जल्द पूरा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के मेन्टेनेंस की जिम्मेदारी भी पीडब्लूडी की है.
UP News: सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार- 'बीजेपी सरकार में लड़के हैं गलती कर देते हैं वाली सोच नहीं'
दवाइयों की उपलब्धता के निर्देश
बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि कॉलेज में आवश्यक मात्रा में जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जानी है. मंत्री सिंहदेव ने इसके लिए नगर निगम आयुक्त को स्थायी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में फिलहाल टैंकर्स से पानी सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया. स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के निर्देश दिए. जिससे यहां आने वाले मरीजों को यहीं से दवाइयां मिलें और दवा खरीदने उन्हें कहीं बाहर न जाना पड़े. उन्होंने सीजीएमएससी से दवा आपूर्ति के लिए एडवांस में सालाना लगने वाली दवाओं का ऑर्डर देने के लिए कहा. उन्होंने सीजीएमएससी वेयर हॉउस इंचार्ज से भी कहा कि दवाएं स्टोर से अस्पतालों तक समय पर पहुंचनी चाहिए.
सिटी स्कैन बढ़ायी जाए-मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बैठक में सिटी स्कैन मशीन के संचालन पर भी चर्चा की. उन्होंने यहां रेडियोलॉजी के डॉक्टर्स की पोस्टिंग के निर्देश दिए. उन्होंनें कहा कि प्रतिमाह होने वाले स्कैन की संख्या बढ़ायी जाए. सिटी स्कैन मशीनों का लाभ मरीजों को मिले यह डीन और मेडिकल सुपरिटेन्डेंट की जिम्मेदारी है. उन्होंने स्थानीय स्तर पर भी चिकित्सकों की भर्ती करने के निर्देश दिए.
भर्ती के विज्ञापन जारी हों-मंत्री
इसके साथ ही मेडिकल कालेज के लिए अन्य स्वीकृत पदों पर भी भर्ती के विज्ञापन जारी कर उनकी पोस्टिंग करने के लिए कहा. उन्होंने खासतौर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्राथमिकता से पोस्टिंग के लिए कहा. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए भी उन्होंने जरूरी स्पेशलिस्ट कोर्सेस की मान्यता लेने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने शासन द्वारा मरीजों के डाईट के लिए प्राप्त राशि के हिसाब से तय मेनू के अनुसार उच्च गुणवत्ता का खाना प्रदान करने के निर्देश दिए.
फुल बॉडी टेस्ट कराएं-मंत्री
मंत्री सिंह देव ने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि हाट-बाजार क्लीनिक के लिए बांडेड चिकित्सकों की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों में चिकित्सक जेनेरिक दवाएं लिखें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहे मेडिकल कैम्प में आने वाले हाईपर टेंशन और डायबिटिज के मरीजों का फुल बॉडी टेस्ट कराएं जिससे उस मरीज की स्थिति की गंभीरता का पता चले और उस हिसाब से उसका इलाज किया जाए.
बूस्टर डोज वैक्सीनेशन बढ़े-मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने बूस्टर डोज कोविड वैक्सीनेशन को भी बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पतालों में डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था के साथ सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के निर्देश मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को दिए. उन्होंने बैठक में संस्थागत प्रसव और महिला स्वास्थ्य सुविधाओं, टीकाकरण पर भी चर्चा की.
कौन कौन उपस्थित रहा
समीक्षा बैठक में विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर जानकी काटजू, स्वास्थ्य सचिव डॉ. मनीन्दर कौर द्विवेदी और संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ.विष्णुदत्त, सीईओ जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा, डीन मेडिकल कालेज डॉ. पी.एम.लूका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन.केशरी, मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉ.मनोज मिंज, ईई पीडब्लूडी खाम्बरा, अनिल शुक्ला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.