Dengue Update: रायगढ़ में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, जानें- बचाव के लिए डॉक्टर ने क्या दी सलाह?
Raigarh Dengue Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मच्छर जनित रोग में होती वृद्धि को देखते हुए जिले के कलेक्टर ने बैठक की और जरूरी निर्देश दिए हैं.
Raigarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में डेंगू (Dengue) ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. अगस्त में 70 से अधिक मामले मिले हैं. इस साल संख्या बढ़कर 78 हो चुकी है. सबसे ज्यादा केस कोतरा रोड क्षेत्र में सामाने आ रहे हैं. केस में बढ़ोत्तरी होने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है. प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में मॉनिटरिंग शुरू हुई तो केस दोगुनी हो सकती है.
जिले में जुलाई महीने से ही मामले सामने आने लगे थे. अगस्त के पहले सप्ताह तक करीब 8 केस आया था. जिसके बाद एक-दो मरीजों की पुष्टि हुई थी. 16 अगस्त को आई रिपोर्ट में 9 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद लगातार आंकड़े बढ़े हैं. अब तक मरीजों की संख्या 78 हो चुकी है. डॉक्टर ने बताया कि अगस्त महीने में डेंगू का मच्छर अंडा देता है, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है जिसके कारण केस बढ़ रहे हैं. लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. शहर के स्टेशन रोड, गुजरातीपारा, संजय मार्केट, कोतरा रोड और इंदिरानगर से मामले आए हैं.
शनिवार को 10 मामलों की पुष्टि
अब तक कोतरा रोड क्षेत्र, ढिमरापुर मरीज और पहाड़ मंदिर क्षेत्र में मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा, जूटमिल, चांदमारी क्षेत्र में मामले आने शुरू हो गए हैं. लोईंग, धरमयजगढ़, खरसिया में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ये मरीज लंबे समय तक ठीक नहीं हुए तो डॉक्टरों ने इन्हें एलाइजा टेस्ट के लिए कहा है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टेस्ट कराया गया जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि टेस्टिंग बढ़ने से केस में इजाफा होगा.
कलेक्टर ने ली जानकारी, एहतियात बरतने की अपील
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बैठक में कहा कि जहां डेंगू के मामले अधिक आ रहे हैं, उसे चिह्नित कर जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जो एहतियात बरती जानी है, उसकी पूरी जानकारी लोगों को दें. साथ ही कूलर, छत पर रखे टायर, टंकी में जमा और रुका हुआ पानी खाली करवाएं. जिससे डेंगू का लार्वा पनपने न पाए.