(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव में लगी गाड़ियों का अब तक नहीं भुगतान, वाहन मालिकों में रोष, लोकसभा चुनाव में आएगी दिक्कत?
Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लगभग 6 सौ बस और मिनी बस लगाया गया था, लेकिन भुगतान नहीं होने पर बस मालिकों में काफी आक्रोश है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में दिक्कत हो सकती है.
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों को दिक्कत हो सकती है. क्योंकि तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में लगाए गए वाहनों का भुगतान अब तक नहीं हो सका है. इसे लेकर रायगढ़ जिले के बस मालिकों में काफी आक्रोश है.
हालांकि कहा जा रहा है कि अभी बस मालिकों का डिटेल मांगा गया है. इसमें बैंक अकाउंट और अन्य जानकारी शामिल है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले भुगतान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में साढ़े 6 सौ बस और मिनी बस लगाया गया था. चार पहिया वाहन भी था. डीजल तो सरकारी दे दिया जाता है, लेकिन किराया निर्वाचन आयोग की ओर से भुगतान की जाती है. अब तक इन वाहनों का भुगतान नहीं हो सका है.
बस मालिकों को हो रही परेशानी
कई बार मांग करने के बाद भी भुगतान नहीं होने से बस मालिकों में काफी आक्रोश है. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में परेशानी बढ़ सकती है. दूसरी ओर आयोग की ओर से जो वाहन लगाए गए थे उसकी उपयोगिता को लेकर भी कुछ जानकारी मांगी गई थी. हालांकि जो जानकारी मांगी गई थी उसे आयोग को दे दी गई थी. इसके बाद भी भुगतान नहीं होने से बस मालिको को परेशानी हो रही है.
इस बार भी उतनी ही वाहनों की जरूरत
अभी लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों की जरूरत पड़ेगी. बताया जा रहा है कि बूथों की संख्या नहीं बढ़ी है. ऐसे में पहले जिन रूटों पर बस भेजी गई थी वैसे ही इस बार भेजी जाएगी. ऐसे में जितनी संख्या में विधानसभा में वाहन लगाए गए थे अभी भी उतने ही गाड़िया लगाई जाएगी. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है.
आरटीओ करता है अधिग्रहित
वाहनों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी आरटीओ की होती है. उनकी तरफ से यात्री परिवहन बसों और मिनी बसों को अधिग्रहित की जाती है. रायगढ़ जिले में ऐसे बसों की संख्या कम होने की वजह से बाहर के वाहनों को भी अधिग्रहित कर लिया जाता है, जो बसें यहां से गुजरती हैं.
ये भी पढ़ें: Sarangarh News: कौन है शिवा साहू? रातों-रात बना करोड़पति, रईसी पर लोग भी छिड़कते हैं जान