(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raigarh: रायगढ़ में हाथियों के झुंड ने रौंद डाली कई एकड़ धान की फसल, महुए की खुशबू से आ जाते हैं गांव
Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ इलाके में अभी 118 हाथी घूम रहे हैं जो अलग-अलग गांवों में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हैं. कटाई के मौसम में वे खतों में पहुंचकर फसल रौंद रहे हैं.
Raigarh News: रायगढ़ (Raigarh) जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत सिसरिंगा, बताती और हाटी में एक ही रात में हाथियों (Elephant) ने कुल 25 किसानों की खेतों में लहलहा रही धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. जानकारी के अनुसार सिसरिंगा में 10, बताती में 9 और हाटी में 6 किसानों की फसल को हाथियों की आमद से नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और नुकसान का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गया.
धरमयजयगढ़ वन मंडल में हमेशा से ही हाथियों की आवाजाही और मौजूदगी काफी संख्या में रहती है. घने जंगल और अनुकूल वातावरण होने के कारण यह क्षेत्र गजराजों के रहवास की पसंदीदा जगह है. जंगली हाथी जंगलों से निकलकर किसानों की खेतों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाते हैं और फिर वापस जंगल की ओर चले जाते हैं. इसका मुख्य कारण है महुए की महक और धान की खुशबू है जिस वजह से हाथी पूरे दल के साथ गांव का रुख करते हैं.
दो युवकों की ले ली थी जान
हाल में ही दो युवकों पर उस वक्त एक हाथी ने हमला कर दिया, जब वह फसल की रखवाली करने के लिए खेत जा रहे थे. ऐसी कई घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं. कई बार हाथियों से फसल को बचाने के लिए करंट प्रवाहित तार का भी सहारा लिया जाता है, फसल को बचाने के लगाई गई विद्युत तार की चपेट में आने से हाथियों की मौत की घटनाएं भी अक्सर देखने को मिलती है. हाल ही में एक ऐसी ही घटना भी हुई थी.
118 हाथी कर रहे विचरण
इन दिनों धरमजयगढ़ में ही 33 हाथी, बताती में 35, सोखामुड़ा में 9, छाल रेंज के हाटी में 22, लोटान में 10 हाथी घूम रहे हैं. इनमें करीब 37 नर, 48 मादा के अलावा 29 शावक भी हैं. वहीं रायगढ़ वन परिक्षेत्र में भी इन दिनों 4 हाथी विचरण कर रहे हैं. कुल मिलाकर रायगढ़ जिले में अभी वर्तमान के दिनों में 118 हाथी विचरण कर रहे हैं. वन विभाग के अनुसार बाकारूमा वन परिक्षेत्र कटाईपाली परिसर से 2 हाथी रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा परिक्षेत्र की ओर बढ़े हैं. हाथी विचरण क्षेत्रों में एलिफेंट ट्रैकिंग टीम के द्वारा गांव-गांव में मुनादी कराने के अलावा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद नाराज हुए मेयर एजाज ढेबर के समर्थक, खुदकुशी की कोशिश की