Raigarh Fake Officerf: ऑनलाइन वेबसाइट से पसंद का दूल्हा देख रहे हों तो सतर्क हो जाइए. अब मैट्रिमोनी साइट (Matrimonial Site) पर फर्जी अफसर बनकर महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पुलिस ने एक ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने देशभर में 17 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए भी लिए हैं. कई महिलाओं के साथ आरोपी ने शादी भी रचाई है. इस मामले का रायगढ़ पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
रायगढ़ से भी जुड़ा है मामला
दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है. इन्द्रनाथ जाड़ी नाम के 12वीं पास युवक ने देशभर में घूम-घूम कर महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाया. फर्जी आईडी और मैट्रिमोनी साइट के जरिए शादी का झांसा देकर लड़कियों से ठगी करता था. कई लड़कियों के साथ नाम बदल बदल कर शादी भी कर चुका है. लड़कियों को अपनी मीठी मीठी बातों से प्यार में फंसाकर आर्य समाज में शादी कर लेता था. कुछ समय तक साथ रहता, जब पैसे मिलते तो फरार हो जाता था.
आईबी अधिकारी बनकर की ठगी
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने किया इन्द्रनाथ जाड़ी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को आईबी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अफसर बताकर फेक आईडी बनाकर कामकाजी और नौकरी पेशा महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. इतना ही नहीं महिलाओं से ठगी के पैसे से महंगी कार में घूमता था. रायगढ़ की एक सरकारी कर्मचारी को भी आरोपी ने जाड़ी ने अपने प्यार के जाल में फंसाया, जिससे उसने 30 लाख रुपए की ठगी की है.
कर्मचारी से शादी कर 30 लाख रुपए ठगे
रायगढ़ पुलिस ने 2 मार्च को दिल्ली से इन्द्रनाथ जाड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले धरमजयगढ़ क्षेत्र के एक सरकारी कर्मचारी ने जिले के एसएसपी से ठगी की शिकायत की थी. महिला ने एसएसपी सदानंद कुमार को बताया कि एक व्यक्ति 2018 में मेट्रोमोनी साइट के जरिए संपर्क में आया था और खुद को आईबी का अधिकारी बताकर महिला से नजदीकियां बनाईं.
2021 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. ठग महिला को सस्पेंड होने का बहाना बना रहा था. इसके एवज में ठग ने महिला कर्मचारी से 30 लाख रूप ऐंठ लिए और फरार हो गया. महिला ने ये भी बताया की इसने नाम बदल-बदल कर कई लड़कियों के साथ धोखाधड़ी की है.
ठगी पैसे से खरीदता था महंगी कार
मामले में रायगढ़ पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. धरमजयगढ़ थाने में पुलिस इन्द्रनाथ जाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल और पुलिस टीम ने एक साथ आरोपी को पकड़ने के लिए पता लगाना शुरू किया तो पता चला लड़क शादी डॉट कॉम में रोहित लकड़ा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर के लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसता था. रायगढ़ में महिला कर्मचारी से ठगी के पैसे से बिलासपुर में आरोपी ने एक स्कोडा कार 22 लाख रुपए में खरीदी है. लड़कियों से ठगी पैसे से वह राईसों को जिंदगी जीता था.
दिल्ली से गिरफ्तार हुआ ठग इन्द्रनाथ जाड़ी
इन्द्रनाथ जाड़ी नाम बदलकर अपनी बहन की शादी में शामिल होने जशपुर के माघेटोली पहुंचा था, तब उसके सच को जानकर सब हैरान हो गए थे. इन्द्रनाथ जाड़ी ने अपने नाम बदल-बदल कर इंस्टाग्राम और फेसबुक में आईडी बनाई हुई थी. वहीं जशपुर से फिर दिल्ली चला गया तो उसने दिल्ली में एक और लड़की से फर्जी अफसर बनकर शादी कर ली. उसके साथ दिल्ली में छुप कर बैठ था.
इधर, रायगढ़ पुलिस इन्द्रनाथ जाड़ी को पकड़ने के लिए उसका फोन ट्रेस कर दिल्ली पहुंच गई. वहां पर पुलिस ने एक सप्ताह तक कैंप कर उसे दबोच लिया. अब उसे रायगढ़ लाया गया है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसी लड़की का सहारा लिया, जिससे उसने दिल्ली में शादी की थी.
देशभर की 17 लड़कियों को फंसाया
धरमजयगढ़ के एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि इंद्रनाथ जाड़ी ने कई महिलाओं के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की बात स्वीकार की है. उसने पुलिस को बताया कि कई महिलाओं से उसकी संतान भी है. उन्होंने बताया कि आरोपी के गुड़गांव, पंजाबीबाग, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, मुंबई, जबलपुर, कुनकुरी, धनबाद अनूपपुर, धरमजयगढ़ की अब तक 17 युवतियों से धोखाघड़ी करने की जानकारी मिली है.
इन महिलाओं से धर्मजयगढ़ पुलिस ने संपर्क कर आरोपी के गिरफ्त में होने के बारे में बता दिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म का केस भी दर्ज है. वहां की पुलिस से भी रायगढ़ पुलिस ने संपर्क किया है.
यह भी पढ़ें: Odisha Earthquake: कोरापुट के 10 से अधिक गांवों में महसूस हुए भूकंप के झटके, कई मकानों में पड़ी दरारें