Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों सहित पिता की लाश मिली है. मासूम बच्चों की लाश तालाब में तैरते हुए मिली है तो वहीं तालाब के कुछ ही दूरी पर पेड़ पर पिता की लाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


नहाने जाने की बात कह कर दोनों बच्चों को लेकर निकला था पिता


दरअसल, रायगढ़ जिले के भुइयापारी में रहने वाला मृतक नरेश गुप्ता खेती किसानी का काम करता था. रविवार को वह काम पर नहीं गया था. उस दिन वह घर पर ही था. दोपहर को मृतक नरेश ने अपनी पत्नी से कहा कि मैं दोनों बच्चों के साथ पास के डबरी में नहाने जा रहा हूं. वह घर से निकल गया लेकिन लगभग दो घंटे से ऊपर हो जाने के बाद भी नरेश गुप्ता अपने बच्चों के साथ घर नहीं लौटा तो पत्नी ने अपने भतीजे को तालाब जाकर पता करने के लिए कहा. जब दोनों भतीजे तालाब के पास पहुंचे तो तालाब में दो मासूम बच्चों की लाश तैरती हुई दिखाई दी.


वहीं थोड़ी ही दूरी पर अपने चाचा नरेश गुप्ता की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा. इसके बाद वह दहशत में आ गए और घर जाकर इस घटना की जानकारी दी. धीरे-धीरे यह घटना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.


Koriya News: सीएम बघेल ने बैकुंठपुर विधानसभा को दी कई सैगातें, आदिवासी किसान के घर किया भोजन


पुलिस मामले की जांच में जुटी


घटना की जानकारी चक्रधर थाने पुलिस को मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और डबरी के अंदर से दो मासूम बच्चों के शव को बाहर निकाला. फिर पेड़ पर लटके मृतक नरेश गुप्ता की लाश को भी उतारा गया. मृतक नरेश गुप्ता के शव की तलाशी ली गई इस दौरान किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसके बाद पुलिस ने बच्चों और पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.


बच्चों की हत्या कर पिता द्वारा आत्महत्या करने की आशंका


चक्रधर पुलिस ने बताया कि दोनों मासूम बच्चे और पति नरेश की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी सदमे में है. वह घटना के संबंध में कुछ नहीं बता पा रही है. इसलिए अभी ज्यादा पूछताछ नहीं की गई है. इससे मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.


पुलिस ने बताया कि संभवत: नरेश गुप्ता ने अपने दोनों बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला होगा. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि नरेश और उसकी पत्नी से घरेलू बात को लेकर विवाद होता है. इसके कारण उसकी पत्नी बीच में घर से बाहर चली गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी