Watch: भावुक कर देगा रायगढ़ के जंगल का ये वीडियो, हाथी की मौत पर हाथियों के झुंड ने यूं दी 'श्रद्धांजलि'
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अपने साथी हाथियों की मौत के बाद हाथियों का झुंड उस स्थल पर पहुंचा, जहां दफनाया गया था.
Raigarh Elephant News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में 11 केवी बिजली करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों (Elephants) की मौत हो गई. इसके बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आधिकारिक जांच के बाद इन हाथियों के शवों को चुहकीमार नर्सरी में दफना दिया. घटना 26 अक्टूबर की है.
अब इस घटना के बाद एक मार्मिक दृश्य सामने आया जिसने वन्य जीवों की संवेदनशीलता को उजागर किया. पांच दिन बाद हाथियों का एक झुंड अपने मृत साथियों को मानो श्रद्धांजलि देने के लिए उस स्थान पर इकट्ठा हो गया. जहां हाथियों को दफनाया गया था. वहां पर हाथियों का दल पहुंचा.
ड्रोन कैमरों में नजारा कैद
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई हाथी पेड़ से पत्तों को तोड़कर उस जगह पर डाल रहे हैं, जहां हाथियों को दफनाया गया था. वीडियो में दर्जनों हाथी अपने मृत साथियों के दफन स्थल पर एकत्रित होते दिख रहे हैं. इस इलाके के जंगलों में लगभग 30 से 35 हाथी हैं. जो चुहकीमार के जंगलों में घूम रहे हैं.
हाथियों की मूवमेंट की जानकारी के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने कुछ हाथियों में कॉलर आईडी लगाई है. साथ ही ड्रोन कैमरे के सहारे से भी हाथियों के मूवमेंट की जानकारी समय-समय पर फॉरेस्ट विभाग लेता रहता है. अब यह मार्मिक तस्वीर निकलकर सामने आई है. अपने साथी हाथियों को श्रद्धांजलि देने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा और वाकई आप भी कहेंगे कि जानवरों में भी संवेदनाएं होती हैं. उन्हें भी अपनों के खोने का दुख होता है.
अपनों के बिछड़ने का दर्द: तीन हाथियों की मौत पर मातम#raigarh #news #elephant , #MPNews , #raigarhnews, #elephantsdied,#chhattisgarh, #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/9vLHVwCeBM
— kishan kumar (@kishanbjmc) November 1, 2024
छत्तीसगढ़ में करंट लगने से साल 2022 से 2024 के बीच 21 हाथियों की मौत हुई है. इसके पीछे मुख्यतौर पर बिजली के तार ढीले होने का कारण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 2 दिन इमरजेंसी मोड पर रहेंगे सरकारी अस्पताल