Fraud In Raigarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में 20 महिलाओं के नाम पर लोन निकालकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी महिला ने स्व सहायता समूह की सदस्यों को लोन निकलवाने में मदद करने का झांसा दिया. इसके बाद ठगी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गई. आरोपी महिला ने स्व सहायता समूह की 20 महिलाओं के नाम पर लोन निकालकर 5 लाख रुपए की ठगी की. पीड़ित महिलाओं की शिकायत के बाद से पुलिस आरोपी महिला पालवती चौहान की तलाश कर रही थी. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का एक आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. यह मामला पुसौर थानाक्षेत्र का है.


बैंक ने नियम के विपरित लोग दिया


एएसपी लखन पटले ने बताया कि 2018 में कसाईपाली गांव में रहने वाली महिला पालवती चौहान ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से लोन लेने के लिए फॉर्म भरवाया. इसके बाद महिला ने प्राइवेट बैंक से लोन ले लिया. गांव की 20 महिलाओं ने 25-25 हजार रूपए का लोन मिलने की उम्मीद से फॉर्म भरा था लेकिन पालवती चौहान ने अपने साथी अमरनाथ कर्ष के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया. एएसपी ने आगे बताया कि मामले में बैंक के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, क्योंकि जब भी किसी को लोन दिया जाता है तो उसका पूरा ब्यौरा बैंक में दर्ज होता है. आवेदक के हस्ताक्षर के बिना किसी को लोन नहीं मिल सकता मगर बैंक में नियम के विपरीत लोन दिया गया है.


जिले में फैला है ठगों का नेटवर्क


रायगढ़ जिले में लंबे समय से ठगों का नेटवर्क फैला हुआ है. ये ठग गांव के भोले-भाले ग्रामीणों को अपने झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. कई ठगी के मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इससे पहले भी पुसौर थानाक्षेत्र के औरदा गांव की महिलाओं ने भी एसपी को लिखित में इसी तरह की शिकायत दी जिसकी जांच चल रही है.


Balod News: बालोद में 20 साल से बन रहा निर्माणाधीन बांध टूटा, गांवों में घुसा पानी, किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद


Balod News: बार -बार मिलने की जिद करती थी प्रेमिका, तंग आकर प्रेमी ने उतारा मौत के घाट