रायगढ़ (Raigarh) जिले के प्रभारी सचिव निरंजन दास का स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) में शिक्षक का रूप दिखाई दिया. निरीक्षण के क्रम में पहुंचे प्रभारी सचिव को बच्चे महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर आधारित पाठ पढ़ते हुए मिले. उन्होंने एक एक कर बच्चों से गांधी के बारे में सवाल पूछा. उन्होंने बच्चों से बात कर पढ़ाई लिखाई के बारे में भी जाना. बच्चों ने भी प्रशासन के बड़े पदाधिकारी को उत्साह से जवाब दिया. प्रभारी सचिव के निरीक्षण में हिंदी मीडियम स्कूल की कुछ कमियां मिलीं. हिंदी मीडियम स्कूल के बच्चे टूटे फूटे फर्नीचर पर बैठे हुए थे.


दो दिनों से रायगढ़ के दौरे पर प्रभारी सचिव


प्रभारी सचिव निरंजन दास ने तत्काल फर्नीचर बदलने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि राज्य सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित कर रही है. रायगढ़ जिले के सबसे बड़े सरकारी नटवर स्कूल को स्वामी आत्मानंद के नाम पर चलाया जा रहा है. स्कूल की बिल्डिंग तीन मंजिला का है. पहली और दूसरी मंजिल पर इंग्लिश मीडियम के 944 छात्र बैठते हैं. तीसरी मंजिल पर हिंदी मीडियम के 817 बच्चों की पढ़ाई होती है. प्रभारी सचिव पिछले दो दिनों से रायगढ़ जिले के दौरे पर हैं.


आज स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण


पहले दिन उन्होंने अलग अलग गौठानों, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुसौर ब्लॉक के सूपा गांव स्थित मॉडल गौठान में संचालित अलग अलग एक्टिविटी का निरीक्षण किया और महिला समूहों से चर्चा की. आज सुबह उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल के क्लास रूम, कंप्यूटर रूम, स्मार्ट क्लास, साइन लैंग्वेज क्लास का निरीक्षण किया. डीईओ से बच्चों की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली. ग्राम सूपा स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रभारी सचिव निरंजन दास के पहुंचते ही बच्चों ने फूल देकर स्वागत किया.


Bhupesh Baghel Birthday: बचपन के बबलू दाऊ अब बन गए छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, जानिए उनके बचपन के कारनामों की कहानी


उन्होंने बच्चों के साथ बात करते हुए रेडी टू ईट का स्वाद चखा. कलेक्टर रानू साहू ने नवमीश पटेल से दीवार में छपे विभिन्न कलर को पहचानने के लिए कहा. पटेल ने सभी कलर को सही तरह से पहचान लिया. प्रभारी सचिव निरंजन दास ने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी टी.के.जाटवर से कुपोषण के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने सूपा मॉडल आंगनबाड़ी की तारीफ करते हुए टीके जाटवर को अन्य आंगनबाड़ियों का मार्गदर्शक बताया.


सूपा स्थित पीडीएस दुकान का निरीक्षण करते हुए प्रभारी सचिव ने चावल, शक्कल और नमक की गुणवत्ता की जांच की. खाद्य सामग्री के गुणवत्ताविहीन पाए जाने पर तुरंत वापस करने का अधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने दुकान संचालक को डिजिटल मशीन में मापन करने एवं रसीद प्रदान करने के निर्देश दिए. खाद्यान्न उठाव के जानकारी लेने पर दुकान संचालक ने बताया गया कि गत माह 95 प्रतिशत उठाव किया जा चुका है. 


Bastar News: बस्तर में पहली बार होने जा रही पाम की खेती, प्रति एकड़ इतनी कमाई कर सकते हैं किसान