Chhattisgarh Government Office Week Off and Timing: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी दफ्तरों के समय में परिवर्तन करने के साथ-साथ हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है, जिसके बाद कई कर्मचारी खुश हैं. वहीं रायगढ़ (Raigarh) के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने इस नए समय के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इस बीच समय पर दफ्तर नहीं आने वाले 42 अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस देने के साथ-साथ 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं.

 

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. साथ ही कर्मचारियों के दफ्तर आने के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 10.30 बजे के बजाय 10 बजे कर दिया गया है. लेकिन रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह को शिकायत मिली थी कि कई अधिकारी और कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. जिस पर कलेक्टर ने एडीएम आर ए कुरुवंशी को दफ्तरों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए थे.

 

जानें- कहां-कहां दफ्तर में नहीं मिले अधिकारी और कर्मचारी?

 

गुरुवार की सुबह एडीएम ने सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया. जिसमें पाया कि 42 अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने दफ्तर नहीं पहुंचे हैं. इस पर एडीएम ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. एडीएम कुरुवंशी ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि आदिवासी विकास शाखा से 4, जिला कोषालय से 1, सहायक श्रम आयुक्त से 10, आबकारी से 3, निर्वाचन शाखा से 1, उप पंजीयक सहकारी संस्थाओं से 17, खाद्य शाखा से 6, सहित 42 अधिकारी और कर्मचारी नए समय पर दफ्तरों में नहीं पाए गए.

 



 

नए समय को लेकर कर्मचारी संघ इसलिए कर रहा है विरोध

 

दूसरी तरफ हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी और नए समय को लेकर रायगढ़ जिले के कर्मचारी संघ के अधिकारी और कर्मचारियों ने दफ्तर के बाहर तख्ती लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की नई कार्य अवधि से वे लोग नाराज हैं. यह आदेश ठीक नहीं है. इससे सबसे ज्यादा दिक्कत महिला कर्मचारियों को होती है, क्योंकि वह घर के काम-काज के साथ-साथ दफ्तर का भी काम का संभालती हैं. इसलिए इन महिलाओं को दोहरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार चाहे तो हफ्ते में एक दिन की ही छुट्टी दे. लेकिन फिर से पुराने समय पर ही सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक काम करने का निर्देश दिया जाए.

 

ये भी पढ़ें-