Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जहां 100 फीसदी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया है, वहीं इन कचरे से करीब 299 एमटी हर महीने खाद बनाने का टारगेट भी दिया गया है. शहर में हर दिन करीब 83 एमटी अपशिष्ट निकलता है, अब इस कचरे को रीसायकल कर इससे खाद बनाया जाएगा और खाद की बिक्री निगम के लिए आमदनी का जरिया भी बनेगा. निगम को साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी तरह का कचरा नदी-नालों और वॉटर बॉडी में ना जाए.


ऐसा नहीं कि यह केवल निगम को करना है, पूरे निकायों को ही इस तरह का काम करने का टारगेट दिया गया है. यानी निगमों-निकायों को पहले कचरे का कलेक्शन करना होगा और फिर उससे तैयार खाद की बिक्री भी करनी होगी. जिले में नगर निगम रायगढ़ के साथ एक नगरपालिका खरसिया और पांच नगर पंचायत पुसौर, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ और लैलूंगा शामिल हैं, इसी तरह सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक नगरपालिका समेत चार नगर पंचायत हैं. इन सभी निकायों को 100 फीसदी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने कहा गया है, फिर इस कचरे से बनने वाले खाद की बिक्री का भी टारगेट दिया गया है.


व्यावसायिक क्षेत्रों में दो से तीन बार अपशिष्ट का संग्रहण होगा
सबसे बड़ी बात यह है कि बाजार या व्यावसायिक क्षेत्रों में हर दिन दो से तीन बार अपशिष्ट का संग्रहण किया जाएगा. चूंकि व्यावसायिक क्षेत्रों में ज्यादा कचरा निकलता है. ऐसे में साफ-सफाई की दृष्टि से जहां कचरा कलेक्शन किया जाएगा, वहीं जितना ज्यादा कचरा कलेक्शन होगा उतनी मात्रा में खाद निर्माण हो सकता है. सभी निकायों में डंप साइट को पूरी तरह से बंद करने का फरमान जारी किया गया है. साथ ही जो निकाय मिशन क्लीन सीटी में शामिल हैं वहां लैंडफिल मॉडल पर काम करने को कहा गया है.


यूजर चार्ज की वसूली भी हो 100 फीसदी
दिलचस्प बात यह है कि किसी भी निकायों में यूजर चार्ज की वसूली पूरी नहीं हो पा रही है. कचरा उठाने वाले भी किसी से यूजर चार्ज नहीं लेते. पूछने पर किसी दूसरे को जिम्मेदारी देने की बात कहते हैं. दूसरी खास बात यह है कि बतौर यूजर चार्ज शहर के बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर विवाह घर और अन्य कमर्शियल उपयोग के भवनों को तय कर दिया गया है लेकिन यहां भी वसूली लगभग जीरो फीसदी ही है. ऐसे में यूजर चार्ज की वसूली को लेकर निकायों को दिए गए निर्देश का पालन भी नहीं हो पा रहा है.


ऐसे निकलता है निकायों में कचरा
रायगढ़ नगर निगम से प्रतिदिन 83, खरसिया नगर पालिका से 7.64 एमटी प्रति दिन, सारंगढ़ नगर पालिका से- 10.01 एमटी प्रति दिन, किरोड़ीमल नगर पालिका से 5.29 एमटी प्रति दिन, लैलूंगा नगर पालिका से प्रतिदिन 3.31 एमटी कचरा निकलता है.


यह भी पढ़ें:


Bastar: 6 साल बाद भी बस्तर में अधर में लटकी अमृत मिशन योजना, भीषण गर्मी में पानी के लिए जूझ रहे लोग