Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. चावल चोरी के शक में कथित रूप से दलित शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आदिवासी व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना रविवार तड़के डुमरपाली गांव की है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान 50 वर्षीय पंचराम सार्थी के रूप में हुई है. सामाजिक कार्यकर्ताओं का दावा है कि घटना मॉब लिंचिंग की है. मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिदार ने बताया कि आवाज पर रात में नींद खुल गई.
उसने देखा कि पीड़ित पंचराम सार्थी उर्फ बुटू घर में घुसकर चावल से भरी बोरी चुरा रहा है. पंचराम सार्थी की हरकत से वीरेंद्र सिदार नाराज हो गया. उसने पड़ोसियों को सार्थी को पकड़ने के लिए आवाज दी. आवाज पर अजय प्रधान और अशोक प्रधान मौके पर पहुंचे. तीनों ने पंचराम सार्थी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया. सूत्रों के मुताबिक, गांव के सरपंच ने सुबह में पुलिस को मामले की जानकारी दी. छह बजे सुबह पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
चावल चोरी के शक में दलित की पेड़ से बांधकर पिटाई
सार्थी पेड़ से बंधा बेहोश पाया गया. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि पेड़ से बांधकर पिटाई की गई थी. हमलावरों ने पीड़ित पर लाठी-डंडे घूंसे बरसाए थे. पुलिस ने गिरफ्तार तीन लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया किया है. पुलिस आगे जांच कर रही है कि घटना में और कौन कौन लोग शामिल हैं. दलित की हत्या मामले ने तूल भी पकड़ लिया है. कार्यकर्ताओं ने मॉब लिंचिंग के प्रावधानों को लागू करने की मांग की है. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में माओवादी संगठन को बड़ा झटका, कांकेर में पकड़ा गया 25 लाख का इनामी नक्सली