दुनिया में जो सबसे बलवान है वो बजरंग बली है. क्या आपने कभी सुना है की बजरंग बली को वाटर टैक्स जमा करने के लिए नोटिस पहुंच जाएगा. अगर नही सुना तो आज हम आपको बताते है ये कारनामा कहा हुआ है. जब वाटर टैक्स बकाया होने के लिए बजरंग बली मंदिर में बकाया टैक्स के लिए नगर निगम की तरफ से नोटिस भेजा गया है और 400 रुपए जमा करने की कहा गया है.


बजरंगबली को 400 रुपए टैक्स जमा करने का नोटिस


दरअसल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ये कारनामा हुआ है.हनुमान जी को रायगढ़ नगर निगम ने पानी के बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा है.सुनने में यह अजीब जरूर लग रहा है लेकिन रायगढ़ नगर निगम ने यह कारनामा किया है. मामला बजरंगबली मंदिर का है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि नोटिस बजरंगबली के नाम पर दी गयी है.इस पर रायगढ़ जिले के साथ पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा होने लगी है.


Chhattisgarh Crime: अंबिकापुर में महिला चोर गिरोह ने ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख का सामान किया पार, CCTV में कैद हुई घटना


बजरंग बली को 15 दिन में पैसे जमा करने का नोटिस


पुरा मामला रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 18 दरोगापारा में स्थित बजरंगबली मन्दिर का है. निगम ने अमृत मिशन के तहत दो माह का जल कर 400 रुपय बकाया बताया गया है.नगर निगम के निर्देश के अनुसार इसी साल फरवरी और मार्च महीना का जल कर बकाया होने की बात लिखी गई है. इसके अलावा ये भी चेतावनी दी गई है. 15 दिन के भीतर पैसे जमा नहीं करने पर नियमानुसार अतिरिक्त चार्ज जोड़कर वसूली की जाएगी.


अमृत मिशन नल जल योजना के आवंटन में गड़बड़ी का आरोप


लेकिन आश्चर्य की बता तो भी है की बजरंगबली मंदिर में नल का कनेक्शन ही नहीं है. नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने नगर निगम पर लापरवाही बरते का आरोप लगाया है.शहर सरकार की मतिभ्रष्ट हो गई है.प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत मिशन योजना के रायगढ़ शहर में करीब 5 हजार कनेक्शन बाकी है. आवंटन को लेकर तो इन्होंने गड़बड़ी की है. ऊपर से अब बिना कनेक्शन के बिल थमा रहे है. इसके लिए हम पुरजोर विरोध करेंगे. निगम के अधिकारी लापरवाही बरत रहे है. हमारे आराध्य को नोटिस देंगे को हम मौन नहीं बैठेंगे विरोध प्रदर्शन होगा.


नोटिस निरस्त कर ठेकेदार पर होगी कार्यवाही


इधर मामला तुल पकड़ें लगा तो नगर निगम आयुक्त ने आदेश तत्काल निरस्त कर दिया है. नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नित्यानंद उपाध्याय ने सफाई देते हुए कहा कि प्राइवेट फर्म के द्वारा ये नल कनेक्शन लगाए जा रहे है. हमे कंप्यूटर से जनरेट कागज मिला था. इसे हाथ से नहीं लिखा गया है. ये केवल वेरिफिकेशन आदेश है. जिसके अनुसार कितने लोगों के यहां नल हमने लगा दिया. उसके वेरिफिकेशन के लिए हम लोगों ने सूचना दिया था. अगर नल बाद में लगा है या नहीं लगा है तो इस नोटिस को वापिस कर सकते है.नोटिस हम लोगों ने निरस्त कर दिया है और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी.


इससे पहले शंकर भगवान को भेजा गया था नोटिस


गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रायगढ़ जिले में ही भोलेनाथ को नोटिस भेजा गया था. तहसीलदार ऑफिस की तरफ से शंकर भगवान को नोटिस भेज दिया था. जब शंकर की खुद वहां जाना पड़ा था उनकी प्रतिमा को लेकर जाना पड़ा था. अब बजरंगबली को भेजे गया नोटिस सुर्खियों में बना है.