Raigarh News: पोस्टमैन ने प्रेम प्रसंग में की प्रेमिका के पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा
Raigarh: रायगढ़ में पुलिस ने पांच दिन पहले हुई हत्या का मामला सुलझा लिया है. पोस्टमैन ने प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पांच दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है जो मरने वाले युवक की पत्नी का प्रेमी था. हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने युवक के साथ शराब पी फिर झगड़ा किया था. जिसके बाद उसने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मामला सरिया थानाक्षेत्र का है.
खेत में मिली थी लाश
दरअसल मूल रूप से ओडिसा का रहने वाला बिरेंद्र मेघ (45 वर्ष) अपने दो बच्चों के साथ देवगांव में रहता था. 23 अप्रैल की शाम उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. इसके बाद उसने परिजनों से कहा कि घूमकर आता हूं. ऐसा कहकर वह साइकिल पकड़ा और घर से निकल गया. इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. अगले दिन गांव के खेत में उसकी लाश मिली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में कल पांच घंटे रहेगी बत्ती गुल, जानिए क्या रहेगी टाइमिंग
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पीएम रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि युवक को किसी भारी चीज से मारा गया है. जिसकी वजह से शरीर से काफी खून बहा और जान चली गई. ये तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई. तभी जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी का शिवप्रसाद साहू (32 वर्ष) निवासी फटहामुडा के साथ अवैध संबंध था. बताया गया कि आरोपी शिवप्रसाद कुछ समय पहले देवगांव के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन का काम करता था. उसी दौरान मृतक की पत्नी से उसकी मुलाकात हुई थी.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को ये सब जानकारी मिलने पर आरोपी शिवप्रसाद साहू को हिरासत में लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 23 अप्रैल की शाम के वक्त उसने युवक को मिलने बुलाया. बुलाने के बाद दोनों के बीच उसके अवैध संबध को लेकर झगड़ा होने लगा. जिसके बाद उसने बिरेंद्र मेघ को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
सरिया थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि आरोपी पोस्टमैन पहले मृतक के गांव में काम करता था. काम करने के दौरान प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई. फिर लड़के का ट्रांसफर हो गया. लेकिन फिर भी वो आना जाना करता था. हर दिन मृतक की पत्नी और उसके बीच बातचीत भी होती थी. एक दिन युवती का पति और आरोपी ने शराब पीने का प्लान बनाया। शराब पिलाने के बाद आरोपी शिवप्रसाद ने उसका मर्डर कर दिया. उसने डंडे और मुक्के से उसके शरीर के कई अंगों पर वार किया.
जब उसे पता चला कि युवक मर गया तो वहां का पूरा सामान लेकर घर निकल लिया और साथ में मृतक के मोबाइल को भी ले गया. उसके बाद वो घर से फरार हो गया. कॉल डिटेल मंगवाया गया तो दोनों का लोकेशन सेम आया. इसको लेकर शक और गहरा गया. जब उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो आरोपी ने सब कुबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें-
Raipur News: इस योजना से इलाज के लिए मिलेंगे 20 लाख रुपये, जानिए किसको और कैसे मिलेगा लाभ