रायगढ़ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर पहुंचाया अस्पताल
Chhattisgarh News: रायगढ़ में कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पारेमेर घुटरूपारा में बरसात के दिनों में फोर व्हीलर गाड़ी का पहुंचना मुश्किल होता है, ऐसे में घरवालों ने डायल 112 को मदद के लिए बुलाया.
![रायगढ़ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर पहुंचाया अस्पताल Raigarh Police humanity Pregnant Woman Suffering From Pain Was Picked up in Kanwar and Taken To Hospital ANN रायगढ़ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर पहुंचाया अस्पताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/0b64d2d7f22e24ac2d94c32584a4ffa51720958754044957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raigarh Police News: छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. पुलिस के जवानों ने दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को 3 किमी कांवर में उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया है. ये मामला कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पारेमेर घुटरूपारा की है. जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से काफी परेशान थी लेकिन अस्पताल तक जाने के लिए वहां तक कोई गाड़ी नहीं पहुंच सकती थी. ऐसे में पुलिस ने उनकी मदद की.
जानकारी के मुताबिक कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पारेमेर घुटरूपारा में बरसात के दिनों में चार पहिया वाहन का पहुंचना है मुश्किल होता है. बता दें कि जिले में कई वनांचल क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर बरसात के दिनों में फोर व्हीलर गाड़ी का पहुंचना असंभव हो जाता है.
संवेदनशील पुलिसिंग: पुलिस के जवान ने पेश की मानवता की मिसाल....
— Raigarh Police (@RaigarhPolice) July 14, 2024
दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को 3 किमी कांवर में उठाकर पहुंचाया अस्पताल....@CG_Police @cgdial112 @DPRChhattisgarh @JagranNews #खाखी pic.twitter.com/jVbLyLjHdQ
रायगढ़ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल!
गर्भवती महिला सुष्मिता को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वालों ने डायल 112 को मदद के लिए बुलाया. इसके बाद कांस्टेबल विपिन किशोर खलखो और गाड़ी का ड्राइवर छोटू दास पैदल ही महिला के घर पहुंचे और उसे कांवर में उठाकर डायल 112 गाड़ी तक ले गए. बीच में पहाड़ी नाला की वजह से पुलिस की गाड़ी वहां तक नहीं जा सकी.
रास्ते में ही बच्चे का हुआ जन्म
पुलिस जवान ने करीब 3 किमी पहाड़ी नाला को पार कर Dial 112 के वाहन तक महिला को पहुंचाया. प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा था. अस्पताल ले जाने के क्रम में प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ जाने की वजह से गाड़ी को रास्ते में ही रोका गया. इसके बाद नाला किनारे एक पेड़ के नीचे महिला का प्रसव कराया गया.
महिला ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमरगा ले जाया गया. डॉक्टर की देखरेख में मां और बच्चे का इलाज किया गया. जानकारी के मुताबिक अब जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: सऊदी से बुलाकर छत्तीसगढ़ के कोरबा में हत्या, लाश के 17 टुकड़े कर बांध में फेंका, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)