(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: रायगढ़ में प्रबंधक पर हमला कर निजी बैंक से 5.62 करोड़ नकदी और जेवर की लूट, पुलिस ने नाकाबंदी कर शुरू की जांच
Raigarh Crime News: एक निजी बैंक में सुबह नकाबपोश बदमाशों ने बैंक प्रबंधक पर हमला कर लूटपाट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लूट में इस्तेमाल की गई एक बाइक को पुलिस ने बरामद किया है.
Raigarh Bank Loot Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी बैंक के प्रबंधक पर हमला कर डकैतों ने 5.62 लाख रुपए से अधिक कीमत की नकदी और सोने के जेवर लूट लिए. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार (19 सितंबर) को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया, बैंक अधिकारियों के मुताबिक बैंक में करीब सात करोड़ रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना रखा था, जिसमें से डकैतों ने नकद और सोने के जेवर मिलाकर पांच करोड़ 62 लाख 55 हजार रुपए की लूट की है.
रायगढ़ जिले के पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार (19 सितंबर) सुबह करीब नौ बजे शहर के जगतपुर इलाके के ढिमरापुर चौक के करीब एक्सिस बैंक की एक शाखा में लगभग सात नकाबपोश बदमाश घुस गए.' उन्होंने बताया कि बैंक में घुसते ही डकैतों ने बैंक प्रबंधक के पैर में चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया और थैलों में नकदी और सोना भरकर फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डकैती के वक्त बैंक के स्ट्रांग रुम में करीब सात करोड़ रुपए नकद और लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य का सोना था.
बैंक से कितनी रकम हुई चोरी?
चोरी हुए पैसों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक दल और बैंक के ऑपरेशन मैनेजर की निगरानी में डकैती की रकम की गणना की गई. उन्होंने बताया कि बैंक से चार करोड़ 19 लाख 46 हजार रुपए नकद और 78 पैकेट्स में लोन के लिए गिरवी रखवाए गए कुल 2.917 किलोग्राम के सोने के आभूषण की डकैती हुई है, जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ 43 लाख नौ हजार एक सौ सतहत्तर रूपए है. बैंक से कुल पांच करोड़ 62 लाख 55 हजार एक सौ सतहत्तर रूपए की डकैती हुई है.
पुलिस ने क्या कहा?
बिलासपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि डकैत सुबह बैंक खुलते ही शाखा में घुस गए और सबसे पहले चौकीदार को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि डकैतों ने स्ट्रांग रूम की चाबी लेने के दौरान बैंक प्रबंधक को चाकू मारकर घायल किया और डकैती कर फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बैंक के करीब से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. वह चोरी की है और उसका नंबर झारखंड का है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है. शहर में नाकाबंदी कर पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड की पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, अब सीएम हिमंत बिस्व सरमा बोले- नहीं आना चाहिए बाबर...