Raigarh: तत्काल टिकट की लाइन में फल-फूल रहा दलालों का धंधा, दिहाड़ी देकर कतार में रखते हैं अपने लोग
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर आम लोगों के लिए तत्काल टिकट लेना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि यहां पहले से ही दलाल अपने लोगों को लाइन में खड़ा कर देते हैं.
Raigarh News: ऑनलाइन टिकट बुकिंग होने के बाद भी स्टेशन में तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) के लिए मारमारी जारी है. हालात यह है कि रायगढ़ (Raigarh) रेलवे स्टेशन में दलाल सक्रिय हैं जो रात से लाइन में लोगों को लगा देते हैं. बाकायदा उन्हें लाइन में लगने के 3 सौ रूपए बतौर मजदूरी दी जाती है. इसके लिए वे रात में एक राउंड लगाकर सुबह 5 बजे से कतार में लग जाते हैं. इसके बाद जरूरतमंदों का फायदा उठाकर एक-एक टिकट के लिए एक से डेढ़ हजार तक एक्सट्रा चार्ज करते हैं. इसके लिए स्लीपर और एसी के रेट फिक्स है. मिनटों में टिकट बुक करना रहता है. ऐसे में पहले में ही दलाल के लोग खड़े रहते हैं. जिसके कारण जरूरतमंद को इसका लाभ नहीं मिल पाता है.
रायगढ़ रेलवे स्टेशन में टिकट दलाली जारी है. दलाल ने अपने साथी काउंटर में तैनात कर रखा है. जो रात में ही कतार में लग जाते है, बकायदा 6 लोग है. जो 3-3 कर संख्या में स्लीपर और एसी के लिए कतार में लग जाता है. रात में एक बार स्टेशन पहुंचते हैं और सुबह 5 बजे कतार में लग जाते हैंहै. इसके बाद लिस्ट बनाकर वहां रख देते हैं. जहां ऐसे में पहले नंबर पर हमेशा वहीं रहते हैं. जिसके बाद मौके पर जरूरमंदों की तलाश करते हैं. जिनसे स्लीपर टिकट में 1 हजार और एसी टिकट पर 15 सौ तक चार्ज करते हैं. अगर इस दौरान आम आदमी तत्काल टिकट प्राप्त करना चाहता है तो उनकी बारी ही नहीं आती है. चूंकि स्पीलर और एसी टिकट तत्काल के लिए समय निर्धारित है. कुछ मिनट में ही सीट फुल हो जाती है. ऐसे में तीसरे और चौथे नंबर में खड़े व्यक्ति की कभी बारी ही नहीं आती.
दलाली को लेकर हुआ बवाल
गुरूवार की सुबह टिकट बुकिंग के दौरान भी दलाल के साथी तैनात थे. ऐसे में सुबह से लाइन में लगे यात्रियों को टिकट नहीं मिल सका. ऐसे में जमकर बवाल हुआ. चूंकि स्टेशन दलाल सक्रिय है जो रोजाना अपने साथी कांउटर में तैनात कर देते हैं. जिसके कारण जरूरतमंदों को टिकट नहीं मिल पाता है. सुबह ऐसे ही यात्री टिकट लेने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान टिकट नहीं मिलने पर यात्री भड़क गए. जिससे जमकर बवाल हुआ.
ये भी पढ़ें- Durg: महंगी गाड़ियों में घूम-घूमकर करते थे रेकी, फिर रिहायशी इलाकों में करते थे चोरी, 7 चोर समेत 10 लोग गिरफ्तार