Chhattisgarh: रायगढ़ में एक साल के भीतर सड़क हादसा के चौंकाने वाले आकड़ें, कई हुए जख्मी तो कइयों ने गवाई जान
Raigarh News: रायगढ़ जिले में हर साल सड़क हादसों के मामले में इजाफा हो रहा है. साल 2023 में 46 हजार 827 लोगों के खिलाफ पुलिस ने यातायात के नियम पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया है.
Raigarh Road Accident Figure: लोगों को यातायात नियमों को सीखने की आवश्यकता है. दो पहिया, चार पहिया सभी के लिए यह जरूरी हो गया है. बीते साल में सड़क हादसे से करीब 316 लोगों की जान चली गई है. जो कहीं न कहीं यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण हुआ है. पिछले साल करीब 616 सड़क हादसों के प्रकरण यातायात विभाग ने बनाया है.
जिसमें पौने 600 घायल है. कई अपंग हो गए हैं तो कईयों का अब भी उपचार जारी है. हादसों को रोकने के लिए यातायात विभाग ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की है. करीब 46 हजार से अधिक का चालान काटा गया है. जिसमें करीब 1 करोड़ 70 लाख का जुर्माना लगाया गया है. बावजूद इसके हादसे में कोई कमी नहीं आई है.
ये रहा है सड़क हादसे का रिकॉर्ड
रायगढ़ जिले में हर साल सड़क हादसों के मामले में इजाफा हो रहा है. इसलिए अब लोगों को ट्रैफिक नियम सीखना जरूरी हो गया है. साल 2023 में 46 हजार 827 के खिलाफ पुलिस ने यातायात के नियम पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया है. जिन्हें करीब 1 करोड़ 70 लाख 71 हजार 500 का जुर्माना लगाया गया है. इसमें तेजी से वाहन चलाने वाले, सिग्नल जंप ओवरलोड, माल वाहक में सवारी, शराब सेवन का वाहन चालान के अलावा अन्य है. इस दौरान करीब 616 सड़क हादसे भी घटित हुए है, जिसमें अब तक 544 घायल हो गए और 316 की मौत हो गई है. सड़क हादसों के लेकर जिले में कमी लाने सरकार ने सख्त निर्देश दिया है. ऐसे में अब यातायात जागरूकता सप्ताह चलाया जाएगा.
हेलमेट पर कार्रवाई नहीं, सिर में ज्यादा चोट
पिछले साल पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वालों को कार्रवाई कम किया गया गया है. 2023 में सिर्फ 660 पर कार्रवाई की गई है. जिनसे पुलिस ने 3 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. साल 2022 में करीब 1598 प्रकरण बनाया था. ऐसे में इस साल कार्रवाई कम हुई तो हादसे, और मौत की संख्या थोड़ी बढ़ी है. तेज गति से वाहन चलाने वाले 412 का पुलिस ने चालान काटा है. वाहन चलाने के दौरान फोन से बात करने वाले 40 को जुर्माना लगाया है. इसी तरह बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहे साढ़े 4 हजार का चालान काट दिया है. नाबालिग वाहन चालक और मॉडिफाई साइलेंस पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: मेला देखकर लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे की चपेट में, इलाज के अभाव में मौत