Smart Meter: रायगढ़ में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद तेज, अब मोबाइल की तरह रिचार्ज करने पर मिलेगी बिजली
Raigarh Smart Meter News: इसकी पूरी गाइडलाइन बनेगी, जिसके तहत कई तरह के कायदे-कानून बनाने पड़ेंगे. इसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा. इसके लिए रायपुर से ही टेंडर कॉल किया गया था.
Chhattisgarh News: अगर आप बिजली उपभोक्ता हैं तो आपको अब मोबाइल की तर्ज पर बिजली के लिए भी रिचार्ज कराना पड़ेगा. इसके लिए हर उपभोक्ता के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद स्मार्ट मीटर लग जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुलाए गए प्राइज बिड का टेंडर खुल गया है. इसे तीन पैकेज में प्रदेशभर को बांटा गया है.
इसमें रायगढ़, बिलासपुर और अंबिकापुर को एक पैकेज बनाया गया है. इस संभाग के जिलों में हाईप्रिंट साल्यूशन को ठेका मिला है. इनके द्वारा हर घर में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा. हालांकि कब तक यह काम चालू होगा यह अभी तय नहीं हो सका है. प्राइज बिड के आधार पर जिस कंपनी का रेट कम था उसे स्मार्ट मीटर लगाने का काम दिया गया है.
रायगढ़ जिले में साढ़े तीन लाख उपभोक्ता हैं. इसमें 2 लाख 30 हजार के आसपास घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ता हैं, वहीं 2150 के करीब इंडस्ट्रियल सेक्टर के उपभोक्ता हैं. रायगढ़ में 7000 के आसपास बोर पंप और स्ट्रीट लाइट हैं. इसमें करीब 27 हजार एग्रीकल्चर मीटर हैं, जिसमें स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा. बाकी सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.
इसके लिए रायपुर से ही टेंडर कॉल किया गया था. इसकी प्राइज बिड खुल गई है. ऐसे में जिस कंपनी को ठेका मिला है उसे पूरी गाइडलाइन के साथ अब वर्क आर्डर जारी किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी पूरी गाइडलाइन बनेगी, जिसके तहत कई तरह के कायदे-कानून बनाने पड़ेंगे. इसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा.
आरडीएसएस योजना से होगा काम
स्मार्ट मीटर के साथ अन्य कई तरह के सुधारात्मक काम होंगे. यह काम आरडीएएस याने पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत होगा. इससे बिजली चोरी रोकने के साथ ही खपत को कम करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में काम किया जाएगा. सबसे अहम बात यह है कि इससे पूरा बिजली का सिस्टम मजबूत हो जाएगा और विभाग को भी काम करने में आसानी होगी. इस योजना के तहत पहले चरण में बिजली लाइनों में सुधार किया जाएगा. नए फीडर बनाए जाएंगे और अलग-अलग फीडरों से लाइन जोड़ी जाएगी, ताकि बिजली भार कम हो सके.
खपत हो जाएगी कम
स्मार्ट मीटर लगने के बाद मोबाइल की तर्ज पर रिचार्ज करना पड़ेगा. इसके बाद ही उपयोग कर सकते हैं. अगर रिचार्ज खत्म हो गया तो ऑटोमेटिक बिजली बंद हो जाएगी, जैसे टीवी, मोबाइल बंद हो जाती है. दूसरी ओर जितना ज्यादा उपयोग करेंगे उतनी राशि का रिचार्ज करना पड़ेगा. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उपभोक्ता इसमें बिजली बचाने की कोशिश करेंगे.
ऐसे में स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली की खपत कम होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. सीएसपीडीसीएल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसके साहू ने बताया कि स्मार्ट मीटर के लिए अभी रायपुर में प्राइज बिड खोला गया है. आगे किस तरह का काम होगा इसके लिए गाइडलाइन आएगी.
ये भी पढ़ें: Balrampur News: बलरामपुर में पंचायत सचिवों के हड़ताल से योजनाओं के सभी काम ठप, नहीं है कोई वैकल्पिक व्यवस्था